Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

126 गुना से ज्यादा बढ़ा जोमैटो का मुनाफा, डेढ़ साल में 400% उछला है शेयर का भाव

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तान
Thu, 1 Aug 2024, 05:33:PM
अगला लेख

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो का मुनाफा जून 2024 तिमाही में 126.5 गुना बढ़ा है। जोमैटो (Zomato) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 253 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। कंपनी को पिछले साल की समान अवधि में 2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। पिछले साल की जून तिमाही में जोमैटो को पहली बार तिमाही मुनाफा हुआ था। जोमैटो के शेयरों ने गुरुवार को 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। कंपनी के शेयर गुरुवार को 3 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 238 रुपये पर पहुंच गए। जोमैटो के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 80.99 रुपये है।

कंपनी को हुई 236 करोड़ रुपये की अदर इनकम
जोमैटो (Zomato) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 236 करोड़ रुपये की अदर इनकम हुई है। एक साल पहले की समान अवधि में जोमैटो की अदर इनकम 181 करोड़ रुपये थी। जून 2024 तिमाही में जोमैटो का रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 74 पर्सेंट बढ़कर 4206 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 1416 करोड़ रुपये था। कंपनी का इबिट्डा जून 2024 तिमाही में 177 करोड़ रुपये रहा। जून 2024 तिमाही के दौरान जोमैटो की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू 53 पर्सेंट बढ़कर 15455 करोड़ रुपये रही।

10 लाख तक का लोन तुरंत पाएं!

आसान प्रक्रिया वाला सुरक्षित पर्सनल लोन!

ये भी पढ़े:19% चढ़ गया 5 रुपये से कम का यह पेनी स्टॉक, 550% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा

डेढ़ साल में 400% चढ़ गए जोमैटो के शेयर
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयर पिछले डेढ़ साल में 400 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। जोमैटो के शेयर 27 जनवरी 2023 को 46.95 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 1 अगस्त 2024 को 238 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले एक साल में जोमैटो के शेयरों में 179 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 1 अगस्त 2023 को 84.70 रुपये पर थे। जोमैटो के शेयर 1 अगस्त 2024 को 238 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक जोमैटो के शेयरों में 90 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 124.50 रुपये पर थे, जो कि अब 238 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

ये भी पढ़े:पहले ही दिन रॉकेट बने सोलर कंपनी के शेयर, 115 रुपये से 230 रुपये पहुंचा शेयर भाव

ऐप पर पढ़ें
ZomatoBusiness Latest NewsBusiness News In Hindi

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन