तिमाही नतीजे के बाद इस शेयर पर टूट पड़े निवेशक, कंपनी को हुआ है बड़ा मुनाफा
- बता दें कि पहली तिमाही में कंपनी की ‘सब्सक्रिप्शन’ आय 8.78 प्रतिशत बढ़कर 987.19 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले समान तिमाही में यह 907.49 करोड़ रुपये थी।
Zee entertainment result: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 118.10 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में मुनाफा 53.42 करोड़ रुपये रहा था। इसके अलावा तिमाही में कंपनी की कुल आय 7.56 प्रतिशत बढ़कर 2,149.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,998.26 करोड़ रुपये थी।
खर्च और विज्ञापन से कमाई
अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कुल खर्च मामूली रूप से बढ़कर 1,941.12 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी की विज्ञापन आमदनी 3.14 प्रतिशत घटकर 911.34 करोड़ रुपये रह गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 940.91 करोड़ रुपये थी। बता दें कि पहली तिमाही में कंपनी की ‘सब्सक्रिप्शन’ आय 8.78 प्रतिशत बढ़कर 987.19 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले समान तिमाही में यह 907.49 करोड़ रुपये थी।
शेयर में तेजी
तिमाही नतीजे की घोषणा के बाद जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में 6% तक की बढ़ोतरी हुई। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 153.45 रुपये पर थी। शेयर की क्लोजिंग 148.85 रुपये पर हुई। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 2.58% बढ़कर बंद हुआ। 2024 में अब तक शेयर 47% नीचे है। दिसंबर 2023 में इस शेयर की कीमत 299.50 रुपये थी। यह जी एंटरटेनमेंट के शेयर के 52 हफ्ते का हाई लेवल है।
2,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी
हाल ही में जी एंटरटेनमेंट के शेयरधारकों ने इक्विटी शेयर जारी करने और पात्र संस्थागत आवंटन (क्यूआईपी) सहित विभिन्न साधनों से बाजार से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि वह इस राशि का निवेश किस तरह करने की योजना बना रही है, लेकिन विशेषज्ञों को उम्मीद है कि इस कोष का एक हिस्सा व्यवसाय विस्तार के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।