Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़you can start from 250 rs to secure daughter future interest from government in sukanya samriddhi yojana
₹250 की बचत से बन जाएगी बिटिया की किस्मत, सरकार से 8.2% ब्याज का भी तोहफा

₹250 की बचत से बन जाएगी बिटिया की किस्मत, सरकार से 8.2% ब्याज का भी तोहफा

संक्षेप: आप न्यूनतम 250 रुपये से योजना में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। कुल वार्षिक जमा सीमा 1,50,000 रुपये तक सीमित है। इस योजना में सरकार 8.2% ब्याज देती है। अभिभावक बालिका के जन्म के तुरंत बाद से लेकर उसके 10 वर्ष की आयु होने तक इस योजना के तहत खाता खोल सकते हैं।

Sat, 20 Sep 2025 03:29 PMDeepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Sukanya samriddhi yojana: अगर आप अपनी बिटिया के सिक्योर फ्यूचर की चाहत रखते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। आप सिर्फ 250 रुपये से भी बिटिया के फ्यूचर को सिक्योर करने की शुरुआत कर सकते हैं। दरअसल, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने करीब 10 साल पहले 10 साल तक की बच्चियों के लिए एक ऐसी योजना की शुरुआत की थी जिसमें आप 250 रुपये के निवेश से भी शुरुआत कर सकते हैं। इसका नाम सुकन्या समृद्धि योजना है। इस योजना में सरकार 8.2% ब्याज देती है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

योजना के बारे में

अभिभावक बालिका के जन्म के तुरंत बाद से लेकर उसके 10 वर्ष की आयु होने तक इस योजना के तहत खाता खोल सकते हैं। प्रत्येक बच्चे के लिए केवल एक खाता खोलने की अनुमति है। माता-पिता अपने प्रत्येक बच्चे के लिए अधिकतम दो खाते खोल सकते हैं। हालांकि, जुड़वां या तीन बच्चे होने की स्थिति में अधिक खाते खोलने की छूट है। खाते को भारत में कहीं भी ट्रांसफर किया जा सकता है।

जरूरी डॉक्युमेंट

योजना के तहत खाता खोलने की चाहत रखते हैं तो बालिका का जन्म प्रमाणपत्र, पहचान प्रमाण और निवास प्रमाण जरूरी है। ये डॉक्युमेंट आरबीआई केवाईसी दिशानिर्देशों के अनुसार होने अनिवार्य हैं।

जमा रकम

आप न्यूनतम 250 रुपये से योजना में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। कुल वार्षिक जमा सीमा 1,50,000 रुपये तक सीमित है। अगर आप इससे अतिरिक्त राशि जमा करते हैं तो ब्याज नहीं मिलेगा और उसे वापस कर दिया जाएगा। बता दें कि खाता खोलने की तारीख से पंद्रह साल तक की अवधि के लिए रकम जमा की जा सकती है। अभिभावक द्वारा खाते का तब तक प्रबंधन किया जाता है, जब तक कि बालिका अठारह वर्ष की आयु तक नहीं पहुंच जाती। 18 वर्ष पर खाताधारक स्वयं आवश्यक दस्तावेज जमा करके खाते का नियंत्रण ले सकती है।

Deepak Kumar

लेखक के बारे में

Deepak Kumar
दीपक कुमार, हिन्दुस्तान डिजिटल में बिजनेस की खबरें लिखते हैं। वह स्टॉक मार्केट, यूटिलिटी समेत बिजनेस सेक्शन से जुड़ी हर खबरों की ना सिर्फ समझ रखते हैं, बल्कि आम बोलचाल की भाषा में पाठकों तक पहुंचाने का काम करते हैं। दीपक की बिजनेस सेक्शन के अलावा एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों पर भी जबरदस्त पकड़ है। उन्हें बेहतरीन काम की सराहना मिलती रही है और सम्मानित भी किया जा चुका है। मूल रूप से सीवान (बिहार) के रहने वाले दीपक के पास करीब 11 साल का अनुभव है। करियर की बात करें तो अमर उजाला से शुरू हुआ सफर दैनिक भास्कर,आजतक, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान डिजिटल तक पहुंच चुका है। फिलहाल, वह हिन्दुस्तान डिजिटल में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी चले गए। दीपक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उन्हें नई-नई तकनीक से रूबरू होना अच्छा लगता है। खाली वक्त में फिल्में देखना या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।