Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Yes bank RBI not in favour of 51 percent stake sale share react today 23 rupees price

RBI नहीं है इस डील पर सहमत, शेयर में गिरावट, ₹23 पर आया भाव

  • Yes Bank Share: यस बैंक के शेयर आज गुरुवार को फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे में 1.8% गिरकर 23.38 रुपये पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak भाषाThu, 12 Sep 2024 11:44 AM
share Share
पर्सनल लोन

Yes Bank Share: यस बैंक के शेयर आज गुरुवार को फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे में 1.8% गिरकर 23.38 रुपये पर पहुंच गए थे। इधर, खबर है कि प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक में हिस्सेदारी खरीद की प्रक्रिया बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने पर बोलीदाताओं के जोर देने की वजह से खतरे में पड़ सकती है। एक जानकार सूत्र ने गुरुवार को यह आशंका जताई। यह पूछे जाने पर कि क्या चालू वित्त वर्ष के अंत तक यह सौदा पूरा हो जाएगा, सूत्र ने कहा कि सौदा दुविधा में फंसता दिख रहा है।

क्या है डिटेल

घटनाक्रम से परिचित सूत्र ने कहा कि सभी बोलीदाताओं की तरफ से बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने पर जोर दिए जाने की वजह से किसी भी सौदे पर बातचीत आगे बढ़ती नहीं दिख रही है। सूत्र के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) इस बात से असहज है कि एक विदेशी संस्था के पास यस बैंक जैसी बड़ी वित्तीय संस्था में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हो। जापान की एसएमबीसी और अमीरात एनबीडी के रूप में दो बोलीदाता मैदान में हैं।

ये भी पढ़े:लिस्ट होने के बाद 107% चढ़ गया था शेयर, अब 28% टूटा भाव, एक्सपर्ट बोले- बेच दो
ये भी पढ़े:मोदी सरकार लेकर आई इलेक्ट्रिक वाहन पर नई सब्सिडी योजना, इस शेयर को खरीदने की लूट

आरबीआई से चल रही बातचीत

यस बैंक में नियंत्रक हिस्सेदारी के लिए बोली लगाने वाले दोनों दावेदार सीधे आरबीआई से बात कर रहे हैं, लेकिन केंद्रीय बैंक इसका स्वामित्व नियंत्रण देने के लिए तैयार नहीं है। मौजूदा नियमों के मुताबिक, किसी भी बैंक में किसी इकाई के पास अधिकतम 26 प्रतिशत हिस्सेदारी की अनुमति है और इस सीमा से अधिक हिस्सेदारी वाले मामलों में इसे कम करने के लिए एक निश्चित समयसीमा निर्धारित की गई है। सूत्र ने कहा कि इस सौदे से संबंधित ‘उपयुक्त और उचित’ पहलुओं पर कोई प्रगति नहीं हुई है।

यस बैंक को वित्तीय संकट में फंसने के बाद वर्ष 2020 में एक विशेष सौदे के तहत बाहर निकाला गया था। इसके तहत एसबीआई के नेतृत्व वाले ऋणदाताओं के एक समूह ने यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदी थी। बैंक में सर्वाधिक 24 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाला एसबीआई वित्त वर्ष 2024-25 के अंत तक हिस्सेदारी बेचना चाहता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें