Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Wonder Electricals stock will split into 10 parts dividend announced

10 टुकड़ों में बंट जाएगा शेयर, कंपनी ने किया ऐलान, डिविडेंड भी घोषित

  • Dividend Stock: वंडर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयरों को बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। बता दें, कंपनी अगले महीने एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 05:34 AM
पर्सनल लोन

Wonder Electricals Share: वंडर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। कंपनी ने एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। हालांकि, इस फैसले पर निवेशक बहुत खुश नहीं दिखे। बता दें, पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है।

परसों आई थी खबर

22 अगस्त को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा गया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगी। कंपनी ने इस स्टॉक स्प्लिट के लिए अभी तक रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। लेकिन उम्मीद है कि आने वाले समय में कंपनी रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर सकती है।

शुक्रवार को कंपनी के शेयर गुरुवार की क्लोजिंग की तुलना में बढ़त के साथ 1617.85 रुपये के लेवल पर खुला था। वहीं, कंपनी के शेयर 1620 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए थे। यह कंपनी का 52 वीक हाई है। हालांकि, इस स्तर पर पहुंचने के बाद कंपनी के शेयर 11.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1149.65 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर पहुंच गया था। शुक्रवार को बाजार 1464.55 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है।

28 अगस्त को खुलने जा रहा है इस कंपनी का IPO, प्राइस बैंड 318-334 रुपये

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

बीते एक साल के दौरान वंडर इलेक्ट्रिकल्स के शेयरों की कीमतों में 529 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक का होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 294 प्रतिशत का लाभ मिला है। बीते एक महीने में स्टॉक को भाव 17 प्रतिशत बढ़ा है।

अगले महीने कंपनी एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी

कंपनी एक शेयर पर 1 रुपये का डिविडेंड दे रही है। कंपनी के शेयर 18 सितंबर को एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगा। कंपनी योग्य निवेशकों को एक शेयर पर एक रुपये का डिविडेंड देगी।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें