Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Wind energy stock inox wind share surges 17 percent today after huge profit in june quarter

घाटे से मुनाफे में आई यह एनर्जी कंपनी, शेयर में लगा 20% का अपर सर्किट, ₹200 के पार पहुंचा भाव

  • Energy Stock: कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे कारोबार में बीएसई पर 20% चढ़ गए थे और यह शेयर 209 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया था। इसका पिछला बंद भाव 174.20 रुपये था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 10:43 AM
share Share
पर्सनल लोन

Inox Wind Share: आइनॉक्स विंड के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे कारोबार में बीएसई पर 20% चढ़ गए थे और यह शेयर 209 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया था। इसका पिछला बंद भाव 174.20 रुपये था। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे जून तमाही के नतीजे हैं। दरअसल, कंपनी सालाना आधार पर घाटे से मुनाफे में आई है। वहीं, आज सोमवार को आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी के शेयर में भी 13% तक की तेजी देखी गई और कंपनी के शेयर इंट्रा डे में 189.50 रुपये पर पहुंच गए थे। 

जून तिमाही के नतीजे

बता दें कि आइनॉक्स विंड ने हाल ही में वित्तीय वर्ष 2024-25 (Q1FY25) की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। जून तिमाही में विंड एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर आइनॉक्स विंड को कंसोलिडेटेड आधार पर 50 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। यह एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 65 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं, जून तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 350% बढ़ गया है और यह 157 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की समान तिमाही में 35 करोड़ रुपये था। विंड एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर का रेवेन्यू Q1FY25 के लिए साल-दर-साल 83.18 प्रतिशत बढ़कर (YoY) 638.81 करोड़ रुपये हो गया।

 

ये भी पढ़े:₹142 पर पहुंचा यह पावर शेयर, अब 13 अगस्त अहम दिन, LIC के पास भी हैं 8 करोड़ शेयर
ये भी पढ़े:47% तक टूट सकता है यह पावर शेयर, एक्सपर्ट बोले- ₹70 के नीचे आ जाएगा भाव, बेच दो

क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने 205 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर 'बाय' कॉल दिया। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी बाय रेटिंग दी है। बता दें कि कंपनी के शेयर इस साल YTD में अब तक 55% और सालभर में 302% तक चढ़ गए। पिछले साल इस शेयर की कीमत 50 रुपये थी। पिछले पांच साल में यह शेयर 1800% से अधिक चढ़ गया है। बता दें कि पांच साल पहले इस शेयर की कीमत 10 रुपये थी। कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 204.80 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 46.50 रुपये है। आइनॉक्स विंड का मार्केट कैप 26,375.75 करोड़ रुपये हो गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें