क्या बैंक में पैसा रखने वाले लोगों को मिलेगा अब ज्यादा ब्याज, क्या है सरकार का प्लान?
- लोग अपनी जमा पूंजी को जोखिम भरी जगहों पर लगाने से भी नहीं कतरा रहे हैं, क्योंकि उन्हें बाकी जगहों पर ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। वित्त मंत्रालय से लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंकों से कह रहा है कि उन्हें अपनी योजनाओं को आकर्षक बनाना होगा।
बैंकों में सावधि जमा (एफडी) समेत अन्य योजनाओं में पैसा जमा करने वाले लोगों को अब पहले ज्यादा ब्याज मिल सकता है। बैंक अपनी योजनाओं को आकर्षक बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। आने वाले कुछ दिनों में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा इसकी घोषणा किए जाने की संभावना है। खासकर छोटी अवधि से जुड़ी योजनाओं को बैंक ज्यादा आकर्षक बनाने जा रहे हैं।
बीते कुछ वर्षों के दौरान बैंकों में जमा धनराशि घटी है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण अब लोग अपनी बचत को उन जगहों पर ले जा रहे हैं, जहां पर उन्हें ज्यादा रिटर्न के तौर पर ज्यादा लाभ दिखाई दे रहा है। इसलिए लोग अपनी जमा पूंजी को जोखिम भरी जगहों पर लगाने से भी नहीं कतरा रहे हैं, क्योंकि उन्हें बाकी जगहों पर ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। ऐसे में वित्त मंत्रालय से लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंकों से कह रहा है कि उन्हें अपनी योजनाओं को आकर्षक बनाना होगा। शनिवार को निदेशक मंडल की बैठक में भी यह मुद्दा उठा था।
अधिक जोखिम कवर दे सकते हैं
इसी बीच सार्वजनिक क्षेत्र के दिग्गज बैंक से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं कि सभी बैंक इस पर मार्च से काम कर रहे हैं। कुछ बैंकों ने अपनी एफडी को आकर्षक बनाया है, लेकिन अब इसमें बड़े बदलाव का समय आ गया है। अब बैंक एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने के साथ ही जोखिम कवर (दुर्घटना बीमा) जैसा ऑफर भी देने पर विचार कर रहे हैं।
कई बैंकों ने बचत खाते पर दुर्घटना बीमा पांच लाख रुपये कर दिया है। हालांकि, इसके साथ ही बैंक खाते में न्यूनतम धनराशि का नियम भी बढ़ाया है, जिससे कि लोग बचत खाते में भी कुछ धनराशि को रोके रखें, लेकिन शेयर बाजार व अन्य निवेश विकल्पों में अब अच्छा रिटर्न मिल रहा है, जिस कारण से बैंकों को भी इसे आकर्षक बनाना होगा।
बुच ने जरूरत पर खुलासे किए और खुद को अलग किया, हिंडनबर्ग के नए दावे पर सेबी
दूसरी जगहों पर मिल रहा ज्यादा रिटर्न
रिजर्व द्वारा बीते महीने जारी की गई वित्तीय स्थाई रिपोर्ट से पता चलता है कि बैंक जहां 7.0 से 7.75 प्रतिशत तक सालाना रिटर्न दे रहे हैं तो वहीं लोगों को बीते वर्षों में शेयर बाजार में शेयर खरीदने और म्यूजअल फंड में पैसा लगाने से अच्छा खासा रिटर्न मिला है। रिपोर्ट में बताया गया कि निफ्टी-50 इंडेक्स में पैसा लगाने वाले लोगों को एक वर्ष में 28.6 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। इतना ही नहीं, प्रॉपर्टी व अन्य जगहों पर निवेश करने पर भी लोगों को अच्छा रिटर्न मिल रहा है। इसके साथ ही बांड और गैर वित्तीय संस्थानों में पैसा लगाने पर भी अच्छा खासा रिटर्न मिल रहा है।
बीते वर्षो में निफ्टी इंडेक्स से रिटर्न की स्थित
वर्ष 50 मिडकैप 150 स्मालकैप 250 माइक्रोकैप 250
एक 29 56 63 85
दो 13 26 23 37
तीन 15 25 28 42
नोट- आंकड़े प्रतिशत में हैं जो निफ्टी के विभिन्न इंडेक्स से जुड़े हैं
बैंकों में एफडी पर मौजूदा रिटर्न की स्थिति
दिन सामान्य नागरिक वरिष्ठ नागरिक
444 7.25 7.75
666 7.30 7.80
365 6.80 7.30
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।