Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़why did the prices of gold silver start rising Is there any hope of it becoming cheaper

क्यों चढ़ने लगे सोने-चांदी के भाव? क्या सस्ता होने की है कोई उम्मीद?

  • Gold Silver Price 20 Aug: सर्राफा बाजारों में आज सोना जहां 261 रुपये महंगा खुला वहीं, चांदी ने 1003 रुपये की छलांग लगाई है। एमसीएक्स पर आज सोने की कीमत अपने ऑल टाइम हाई 74,732 रुपये प्रति 10 ग्राम से लगभग 3,000 रुपये दूर थी।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 06:56 AM
share Share
पर्सनल लोन

Gold Silver Price 20 Aug: सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। सोना जहां 261 रुपये महंगा खुला वहीं, चांदी ने 1003 रुपये की छलांग लगाई है। दूसरी ओर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत बैठक के मिनट्स जारी होने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की चर्चा से पहले मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स में आज सोने की कीमत सपाट खुली।

सर्राफा मार्केट का हाल:  सर्राफा मार्केट में आज 24 कैरेट सोना 71369 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 1003 रुपये प्रति किलो चढ़कर 84294 रुपये पर पहुंच गई है। आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुतबिक 23 कैरेट सोना अब 71083 रुपये, 22 कैरेट सोना 65374 रुपये, 18 कैरेट गोल्ड 53527 रुपये और 14 कैरेट सोना 41751 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला।

एमसीएक्स पर किस भाव बिक रहा सोना: एमसीएक्स पर सोने का रेट आज 71,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और ओपनिंग बेल के कुछ ही मिनटों के भीतर 71,597 के इंट्राडे को छू गया। इस इंट्राडे हाई पर चढ़ते हुए एमसीएक्स पर आज सोने की कीमत अपने ऑल टाइम हाई 74,732 रुपये प्रति 10 ग्राम से लगभग 3,000 रुपये दूर थी। सोना 11:50 बजे के करीब यह 0.22 पर्सेंट नीचे 71426 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का क्मेंया रहा भाव: ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोने की कीमतें करीब 2,500 डॉलर प्रति औंस हैं। शुक्रवार को जैक्सन होल संगोष्ठी में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण में नीतिगत दरों में कटौती की घोषणा की 82 प्रतिशत संभावना है।

बाय-ऑन-डिप्स रणनीति बनाए रखें

एक्सपर्ट्स ने सोने के निवेशकों को तब तक बाय-ऑन-डिप्स रणनीति बनाए रखने की सलाह दी है, जब तक कि सोने की हाजिर कीमत 2,480 डॉलर से ऊपर न हो जाए और एमसीएक्स गोल्ड रेट 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर न हो जाए।

लाइव मिंट के मुताबिक गोल्ड आउटलुक के बारे में पूछे जाने पर एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी एंड करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा, "इस हफ्ते फेड की बैठक के मिनट सोने की कीमत रैली को और दिशा देंगे, जो 2500-2515 के क्षेत्र में रेजिस्टेंट का सामना कर सकता है और 2480-2470 डॉलर पर सपोर्ट के साथ कुल मिलाकर ट्रेंड सोने के लिए सकारात्मक है।

क्यों बढ़ रही सोने की कीमत

कोटक सिक्योरिटीज के एवीपी-कमोडिटी रिसर्च कायनत चेनवाला ने कहा, "कॉमेक्स गोल्ड की कीमतों ने सप्ताह की शुरुआत मामूली लाभ के साथ की, जो 2,541.00 डॉलर पर बंद होने से पहले 2,549.90 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा चीन के केंद्रीय बैंक ने नए सोने के आयात कोटा की घोषणा की है, जिसने बढ़ती खरीद के बारे में अटकलों को हवा दी है। भू-राजनीतिक चिंताएं, विशेष रूप से मध्य पूर्व में और इजरायल और हमास के बीच संभावित युद्धविराम, निवेशकों को किनारे पर रख सकते हैं।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी एंड करेंसी के प्रमुख अनुज गुप्ता ने कहा, "सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिकॉर्ड ऊंचाई से वापस आ गई हैं और एमसीएक्स पर इस फ्लैट मूवमेंट को इस एंगल से देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की चर्चा से अमेरिकी डॉलर दर और अमेरिकी ट्रेजरी प्रतिफल पर दबाव बना है और निवेशक इन परिसंपत्तियों से सोना, इक्विटी, म्यूचुअल फंड आदि सहित अन्य संपत्तियों में पैसा बदल रहे हैं।

अभी सोना खरीदें या करें इंतजार

सोने के निवेशकों को खरीद-पर-गिरावट की रणनीति की सलाह देते हुए, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा, "एमसीएक्स गोल्ड रेट को आज 71,000 रुपये पर तत्काल सपोर्ट है, जबकि महत्वपूर्ण सपोर्ट अब 70,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रखा गया है। स्पॉट गोल्ड की कीमत में आज 2,480 डॉलर पर तत्काल समर्थन है, जबकि पीली धातु के लिए महत्वपूर्ण समर्थन 2,450 डॉलर प्रति औंस है। एमसीएक्स पर सोने के रेट का तात्कालिक लक्ष्य आज 72,000 रुपये और 72,800 रुपये प्रति औंस है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में निकट अवधि में सोने की हाजिर कीमतें 2,530 डॉलर और 2,560 डॉलर प्रति औंस को छू सकती हैं।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें