अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रा के शेयर क्यों बने हुए हैं रॉकेट?
- कुछ पॉजिटिव खबरों की वजह से रिलायंस इंफ्रा के शेयर पिछले 5 दिनों से रॉकेट बने हुए हैं। इस अवधि में यह करीब 46 पर्सेंट की उड़ान भर चुका है।
रिलायंस इंफ्रा के शेयर आज शुरुआती कारोबार में 9 फीसद से अधिक उछल गए। अब 312 रुपये के आसपास पहुंच गए हैं। आज अनिल अंबानी की इस कंपनी के शेयर 52 हफ्ते हाई 312.98 रुपये पर पहुंच गए हैं। दरअसल, कुछ पॉजिटिव खबरों की वजह से रिलायंस इंफ्रा के शेयर पिछले 5 दिनों से रॉकेट बने हुए हैं। इस अवधि में यह करीब 46 पर्सेंट की उड़ान भर चुका है। इन पॉजिटिव खबरों में एक और खबर जुड़ गई है, जिससे निवेशकों की नजर आज रिलायंस के शेयरों पर रहेगी।
अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर अपनी विस्तार योजनाओं की फंडिंग के लिए 6,014 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। पहले चरण में यह प्रीफेरेंशियल इश्यू के जरिए 3,014 करोड़ रुपये जुटाएगी और अगले चरण में यह क्वालिफायड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) डील से 3,000 करोड़ रुपये जुटाएगी।
क्या है प्लान
टीओआई की खबर के मुताबिक ब्लैकस्टोन के पूर्व प्रमुख मैथ्यू साइरिएक और इक्विटी निवेशक निमिश शाह माइनॉरिटी स्टेक के लिए रिलायंस इंफ्रा के प्रीफेरेंशियल इश्यू में 1,814 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। रिलायंस इंफ्रा अपने विस्तार को वित्तपोषित करने, अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतो को पूरा करने, और अन्य उद्देश्यों के लिए तरजीही आवंटन के माध्यम से 3,014 करोड़ रुपये जुटा रही है।
साइरिएक फ्लोरिंट्री इनोवेशन और शाह फॉर्च्यून फाइनेंशियल एंड इक्विटीज सर्विसेज के माध्यम से रिलायंस इंफ्रा के 1,814 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर या परिवर्तनीय वारंट खरीदेंगे, जबकि अंबानी राइजी इन्फिनिटी के जरिए शेष 1,814 करोड़ रुपये की सिक्यूरिटिज को खरीदेंगे। राइजी इन्फिनिटी के पास पहले से ही रिलायंस इंफ्रा में लगभग 16 फीसद हिस्सेदारी है। रिलायंस इंफ्रा ने अभी तक यह फैसला नहीं किया है कि इक्विटी शेयर या परिवर्तनीय वारंट जारी किया जाए।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर मुख्य रूप से दिल्ली में बिजली वितरण के कारोबार में लगी हुई है और ईपीसी सर्विस प्रदान करती है। कंपनी डिफेंस सेक्टर में कुछ प्रोजेक्ट्स का संचालन भी करती है और अपने विशेष प्रयोजन वाहनों के माध्यम से कुछ मेट्रो सेवाओं, टोल सड़कों और हवाई अड्डों के ढांचागत पहलुओं को बनाए रखती है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।