Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़what will tata motors demerger offer shareholders check the record date and other details
टाटा मोटर्स के डिमर्जर से शेयर होल्डर्स को क्या मिलेगा? देखें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्स

टाटा मोटर्स के डिमर्जर से शेयर होल्डर्स को क्या मिलेगा? देखें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्स

संक्षेप: Tata Motors Demerger: पैसेंजर एवं कॉमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड ने अपने एनॉलिस्ट मीट में घोषणा की है कि उसके वाणिज्यिक वाहन कारोबार के डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट अक्टूबर के मध्य में तय की जाएगी, जबकि कारोबार की लिस्टिंग नवंबर में होगी।

Tue, 30 Sep 2025 09:20 AMDrigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Tata Motors Demerger: पैसेंजर एवं कॉमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड ने अपने एनॉलिस्ट मीट में घोषणा की है कि उसके कॉमर्शियल वाहन कारोबार के डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट अक्टूबर के मध्य में तय की जाएगी, जबकि कारोबार की लिस्टिंग नवंबर में होगी।

रिकॉर्ड डेट अक्टूबर के मध्य में निर्धारित की जाएगी। कंपनी अभी यह डेट घोषित नहीं कर पाई है, क्योंकि उन्हें रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी (आरओसी) से कुछ स्वीकृतियां अभी प्राप्त होनी बाकी हैं। कॉमर्शियल वाहन व्यवसाय वाली नई इकाई के नवंबर में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने की संभावना है।

शेयर होल्डर्स को क्या मिलेगा: हर एक टाटा मोटर्स शेयर के बदले शेयरधारकों को नई कॉमर्शियल वाहन कंपनी का एक शेयर मिलेगा। यह अनुपात 1:1 का है।

नई कंपनियों के नाम

मौजूदा टाटा मोटर्स कंपनी, जिसमें अब पैसेंजर व्हीकल बिजनेस रहेगा, का नाम बदलकर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPVL) हो जाएगा। कॉमर्शियल वाहन वाली नई यूनिट, TML कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (TMLCV), सूचीबद्ध होने के बाद टाटा मोटर्स लिमिटेड के नाम से जानी जाएगी।

किसके हाथ होगा कंपनी का नेतृत्व और भविष्य

सीएनबीसी टीवी-18 की खबर के मुताबिक गिरीश वाघ को कॉमर्शियल वाहन इकाई का प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया गया है। शैलेश चंद्रा को पैसेंजर व्हीकल (PV) इकाई का प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया गया है।

विभाजन का उद्देश्य

इस कदम का मकसद दोनों व्यवसायों को स्वतंत्र संरचना देना है, ताकि वे अपने-अपने बाजार के मौकों और जरूरतों के हिसाब से अधिक कुशलता से काम कर सकें और शेयरधारकों के लिए अधिक मूल्य सृजित कर सकें।

ब्रोकरेज फर्मों का नजरिया

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने टाटा मोटर्स पर अपनी 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग बनाए रखी है। फर्म का मानना है कि भारत में पैसेंजर व्हीकल की मांग तो ठीक है, लेकिन जगुआर लैंड रोवर (JLR) के सामने कई चुनौतियां हैं और पैसेंजर व्हीकल बिजनेस के मार्जिन में सुधार को लेकर वे आश्वस्त नहीं हैं।

JLR की स्थिति

कंपनी ने बताया है कि साइबर हमले के कारण उत्पादन रोकने के बाद, जेएलआर उत्पादन फिर से शुरू कर देगी, लेकिन इसके लिए कोई ठोस समय सीमा अभी सामने नहीं आई है। यूरोप, चीन और अमेरिका जैसे बाजारों में जेएलआर की मांग का नजरिया अभी चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।

Drigraj Madheshia

लेखक के बारे में

Drigraj Madheshia
टीवी, प्रिंट और डिजिटल में कुल मिलाकर 20 साल का अनुभव। एचटी डिजिटल से पहले दृगराज न्यूज नेशन, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, सहारा समय और वॉच न्यूज एमपी /सीजी में रिपोर्टिग और डेस्क पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं। स्पेशल स्टोरीज,स्पोर्ट्स, पॉलिटिक्स, सिनेमा, स्पोर्ट्स के बाद अब बिजनेस की खबरें लिख रहे हैं। दृगराज, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।