Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Western carriers sets price band of 163 rs to 172 rs a share for ipo check detail

₹172 का इश्यू प्राइस, टाटा जैसे दिग्गज हैं क्लाइंट, 13 सितंबर से खुल रहा यह IPO

  • इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 163-172 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह आईपीओ 13 सितंबर को खुलेगा और 18 सितंबर को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 12 सितंबर को शेयरों के लिए बोली लगा पाएंगे।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 08:24 AM
share Share
पर्सनल लोन

Western carriers IPO: आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पर दांव लगाकर कमाई की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। लॉजिस्टिक्स कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड का आईपीओ लॉन्च होने वाला है। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 163-172 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह आईपीओ 13 सितंबर को खुलेगा और 18 सितंबर को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 12 सितंबर को शेयरों के लिए बोली लगा पाएंगे।

400 करोड़ रुपये के नए शेयर

आईपीओ 400 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों और 54 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। नए इश्यू से हासिल 163.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा 152 करोड़ रुपये कॉमर्शियल वाहनों, शिपिंग कंटेनर और रीच स्टेकर्स की खरीद के अलावा कैपिटल एक्सपेंस जरूरत के फंडिंग के लिए जबकि शेष राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। बता दें कि जेएम फाइनेंशियल और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी इस इश्यू के प्रबंधक हैं। कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग करने का प्रस्ताव है।

क्या है कंपनी का प्लान

वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) में प्राप्त आय का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए और 151.71 करोड़ रुपये कैपिटल एक्सपेंस के लिए किया जाएगा। जुलाई 2024 तक कुल बकाया उधार 352.72 करोड़ रुपये था। कंपनी प्राइवेट प्लेयर्स द्वारा संचालित कंटेनर वॉल्यूम के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी निजी, मल्टी-मॉडल, रेल-केंद्रित, 4PL एसेट-लाइट लॉजिस्टिक्स फर्म है। इसकी घरेलू बाजार में 6 प्रतिशत हिस्सेदारी और EXIM बाजार में 2 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके पास घरेलू और EXIM कार्गो दोनों के लिए सड़क, रेल और समुद्र/नदी मल्टी-मॉडल परिवहन में व्यापक अनुभव है। वित्त वर्ष 2024 के लिए कंपनी का राजस्व एक साल पहले के 1633.06 करोड़ रुपये के मुकाबले 1685.77 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष के 71.57 करोड़ रुपये के मुकाबले 80.35 करोड़ रुपये रहा।

टाटा ग्रुप भी है ग्राहक

वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) के ग्राहकों की बात करें तो टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, वेदांता, बाल्को, एचयूएल, कोका-कोला इंडिया, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, वाघ बकरी, सिप्ला, हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स, एमसीपीआई, गुजरात हेवी केमिकल्स, बीसीपीएल और डीएचएल शामिल हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें