Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़VVIP Infratech IPO listing 90 percent from issue price 93 rupees share hits 5 percent today

IPO हो तो ऐसा: लिस्ट होते ही शेयर पर टूट पड़े निवेशक, दांव लगाने वालों को पहले ही दिन 100% का मुनाफा, ₹93 था भाव

  • VVIP Infratech IPO: शेयर बाजार में आज मंगलवार को वीवीआईपी इंफ्राटेक के आईपीओ की लिस्टिंग हो गई। कंपनी के शेयरों की शानदार लिस्टिंग रही।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 July 2024 05:01 AM
share Share
पर्सनल लोन

VVIP Infratech IPO: शेयर बाजार में आज मंगलवार को वीवीआईपी इंफ्राटेक के शेयरों की लिस्टिंग हो गई। कंपनी के शेयरों की शानदार लिस्टिंग रही। वीवीआईपी इंफ्राटेक के शेयर आज बीएसई एसएमई पर 90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए। कंपनी के शेयर आईपीओ प्राइस ₹93 के मुकाबले ₹176.70 प्रति शेयर पर ओपन हुआ। लिस्टिंग के बाद इसमें 5% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 185.53 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। यानी पहले ही दिन निवेशकों को करीबन 100% का मुनाफा हो गया।

23 जुलाई को ओपन हुआ था इश्यू

आपको बता दें कि वीवीआईपी इंफ्राटेक का आईपीओ निवेश के लिए मंगलवार, 23 जुलाई को खुला था और गुरुवार, 25 जुलाई को बंद हुआ था। आखिरी बोली वाले दिन वीवीआईपी इंफ्राटेक आईपीओ की सब्सक्रिप्शन स्टेटस 236.92 गुना थी। वीवीआईपी इंफ्राटेक ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹91 और ₹93 प्रति शेयर के बीच तय किया था। इसका फेस वैल्यू ₹10 था। इस इश्यू में कम से कम 1,200 शेयरों के लिए दांव लगाने थे।

 

ये भी पढ़े:Power Finance Corp के शेयरों में तेजी का रुख, 0.2% चढ़ गए शेयर
ये भी पढ़े:Hindustan Aeronautics के शेयरों को लगा झटका, 0.01% गिर गया भाव

कंपनी का कारोबार

वीवीआईपी इंफ्राटेक इंफ्रा परियोजनाओं की योजना, विकास और निर्माण कार्य में सक्रिय है। इन परियोजनाओं में जल टैंक, सीवर उपचार प्लांट, सेक्टर विकास, जल जीवन मिशन कार्य, विद्युत वितरण और 33 केवीए तक सबस्टेशन का निर्माण शामिल है। 2013 में, कंपनी ने अनुक्रमिक बैच रिएक्टर (एसबीआर) तकनीक का उपयोग करके दो 56 एमएलडी एसटीपी का निर्माण किया था। कंपनी के प्रमोटर वैभव त्यागी, विभोर त्यागी और प्रवीण त्यागी हैं। शेयर इंडिया कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड वीवीआईपी इंफ्राटेक आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है, और माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड पेशकश के लिए रजिस्ट्रार है। 

बता दें कि कंपनी आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल इश्यू खर्च को कवर करना, कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करना, पूंजीगत व्यय का फाइनेंस करना और सामान्य कॉर्पोरेट आवश्यकताओं को पूरा करने में करेगी। वीवीआईपी इंफ्राटेक आईपीओ की कीमत ₹61.21 करोड़ है। फेस वैल्यू के साथ 6,582,000 इक्विटी शेयरों का ताजा जारी करना शामिल है। इसमें कोई "बिक्री के लिए प्रस्ताव" कंपोनेंट नहीं है।

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें