Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़VST industries given 10 free share of 1 share record date on next week damani have big stake 5 lakh stocks

हर 1 पर 10 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, दिग्गज निवेशक के पास हैं कंपनी के 5 लाख शेयर, आपका है दांव?

  • Bonus Share: राधाकिशन एस. दमानी की पोर्टफोलियो होल्डिंग्स में से एक VST इंडस्ट्रीज (vst industries Share) है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 01:37 PM
share Share
पर्सनल लोन

Bonus Share: राधाकिशन एस. दमानी की पोर्टफोलियो होल्डिंग्स में से एक VST इंडस्ट्रीज (vst industries Share) है। जून 2024 की समाप्त तिमाही तक दिग्गज निवेशक के पास 5,35,185 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर या कंपनी की इक्विटी में 3.47% हिस्सेदारी थी। बता दें कि कंपनी सिगरेट और तम्बाकू का कारोबार करती है। इसके प्रोडक्शन प्लांट तूप्रान, तेलंगाना और हैदराबाद में स्थित हैं। यह FMCG स्टॉक इन दिनों फोकस में हैं। कंपनी 10:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी कि हर एक शेयर पर कंपनी के 10 शेयर फ्री में मिलेंगे। और इसके लिए रिकॉर्ड डेट करीब आ रहा है। बता दें कि कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 6 सितंबर रखा है।

कंपनी के शेयर

VST इंडस्ट्रीज के शेयर आज शुक्रवार को इंट्रा डे में 4810 रुपये पर पहुंच गए थे। इसमें 1 पर्सेंट की तेजी देखी गई। हालांकि, इसके बाद इस शेयर में गिरावट आई और यह शेयर 5% से अधिक टूट गया। आज इसका इंट्रा डे लो प्राइस 4550 रुपये रहा। बता दें कि कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाई प्राइस 4,922.50 रुपये और लो प्राइस 3,159.90 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 7,053.41 करोड़ रुपये रहा।

 

ये भी पढ़े:अडानी की झोली में आई एक और कंपनी, 15 साल पुराना है कारोबार
ये भी पढ़े:₹800 से लुढ़कर ₹2 पर आया यह शेयर, अब 4 दिन से ट्रेडिंग है बंद, निवेशक कंगाल

तिमाही नतीजे

VST Industries ने Q1 FY25 में स्टैंडअलोन आधार पर 53.58 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। जून 2024 में समाप्त तिमाही में बिक्री 3.76% घटकर 320.62 करोड़ रुपये रह गई, जो जून 2023 में समाप्त तिमाही में 333.13 करोड़ रुपये थी। Q1 FY25 में कर से पहले लाभ 72.28 करोड़ रुपये था, जो Q1 FY24 में 109.34 करोड़ रुपये से 33.9% कम है। Q1 FY25 में, कुल परिचालन व्यय बढ़कर 248.05 करोड़ रुपये हो गया, जो Q1 FY24 की तुलना में 8.8% की वृद्धि है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें