बाजार में उतरते ही लगा अपर सर्किट, आयरन कंपनी के शेयरों की जबरदस्त लिस्टिंग
- व्रज आयरन एंड स्टील के शेयरों में पहले ही दिन अपर सर्किट लग गया है। कंपनी के शेयर करीब 16% के फायदे के साथ BSE और NSE में लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के ठीक बाद कंपनी के शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए हैं।
व्रज आयरन एंड स्टील की शेयर बाजार में शानदार शुरुआत हुई है। व्रज आयरन एंड स्टील के शेयर करीब 16 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 240 रुपये पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्ट हुए हैं। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में भी 240 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में व्रज आयरन एंड स्टील के शेयर का दाम 207 रुपये था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 जून को खुला था और यह 28 जून तक ओपन रहा। व्रज आयरन के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 171 करोड़ रुपये का था।
लिस्टिंग के बाद अपर सर्किट पर कंपनी के शेयर
व्रज आयरन एंड स्टील (Vraj Iron and Steel) के शेयर शानदार लिस्टिंग के बाद अपर सर्किट पर पहुंच गए हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 252 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 251.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी बिलासपुर प्लांट में एक्सपैंशन प्रोजेक्ट में करेगी। साथ लोन रिपेमेंट और जनरल कॉरपोरेट पर्पज में इस फंड का उपयोग करेगी।
कंपनी के IPO पर लगा 126 गुना से ज्यादा दांव
व्रज आयरन एंड स्टील का आईपीओ ( Vraj Iron IPO) टोटल 126.36 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 58.31 गुना सब्सक्राइब हुआ। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 221.66 गुना दांव लगा। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 173.99 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 72 शेयर थे।
क्या करती है कंपनी
व्रज आयरन एंड स्टील (Vraj Iron and Steel) की शुरुआत जून 2004 में हुई थी। कंपनी व्रज ब्रांड के तहत स्पॉन्ज आयरन, एम.एस. बिलेट्स और टीएमटी बार बनाती है। छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर में कंपनी के दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।