Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vodafone Idea Share Price jumped today 6 91 percent have you own this
10 से कम की कीमत वाले शेयरों की मची है लूट, 6.91% चढ़ा स्टॉक, 1 महीने में दिया है 33% रिटर्न

10 से कम की कीमत वाले शेयरों की मची है लूट, 6.91% चढ़ा स्टॉक, 1 महीने में दिया है 33% रिटर्न

संक्षेप: Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में इस उछाल के पीछे की वजह एक खबर को माना जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार टेलीकॉम डिपार्टमेंट के लिए एजीआआर मसले पर वोडाफोन की तरफ से किए गए केस की सुनवाई की तारीख तय हो गई है।

Mon, 15 Sep 2025 01:03 PMTarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

सोमवार का दिन वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों के लिए शानदार साबित हुआ है। कंपनी के शेयरों में इस उछाल के पीछे की वजह एक खबर को माना जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार टेलीकॉम डिपार्टमेंट के लिए एजीआआर मसले पर वोडाफोन की तरफ से किए गए केस की सुनवाई की तारीख तय हो गई है। इस मसले पर 19 सितंबर को सुनवाई की जाएगी। इस खबर ने आज कंपनी के शेयरों में तेजी लाई है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बीएसई में वोडाफोन आइडिया का शेयर आज बढ़त के साथ 7.73 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। दिन में यह स्टॉक करीब 7 प्रतिशत की तेजी के साथ 8.21 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। बता दें, पिछले एक महीने में वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 33 प्रतिशत की तेजी आई है। हालांकि, इसके बाद भी एक साल से शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 38 प्रतिशत का नुकसान हो चुका है।

ये भी पढ़ें:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इस अप्रूवल के बाद डिफेंस कंपनियों के शेयरों में उछाल

क्या है मामला?

वोडाफोन आइडिया ने 9450 करोड़ रुपये के अतिरिक्त एजीआर डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। कंपनी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यह एजीआर कोर्ट के पहले के फैसले के दायरे से बाहर है। इकनॉमिक्स टाइम्स की 12 सितंबर को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार टेलीकॉम डिपार्टमेंट इस पूरे मसले पर अपना पक्ष कोर्ट में रखेगा।

ये भी पढ़ें:Groww IPO नवंबर में हो सकता है ओपन, इस हफ्ते कंपनी उठाने जा रही है बड़ा कदम

क्या है टेलीकॉम डिपार्टमेंट की डिमांड?

DoT ने फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के लिए 2774 करोड़ रुपये के एजीआर बकाया पर अतिरिक्त डिमांड की थी। याचिका में कहा है कि 9450 करोड़ रुपये की कुल डिमांड में से 2774 करोड़ रुपये वीआई के मर्जर के बाद की है। वहीं, 5675 करोड़ रुपये मर्जर के पहले के हैं। जोकि वोडाफोन ग्रुप से संबंधित है। वोडाफोन आइडिया का कहना है कि पैसों को दो बार जोड़ा गया है। ऐसे में उनका मिलान करना आवश्यक है। टेलीकॉम कंपनी ने बकाया राशि की पुर्गणना वित्त वर्ष 2017 से पहले की अवधि से शुरू करने की मांग की है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Tarun Pratap Singh

लेखक के बारे में

Tarun Pratap Singh
घर वाले इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन सामाजिक विषयों में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। बिजनेस, राजनीति, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एम.ए. और भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से पत्रकारिता का कोर्स किया है। तरुण, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर सीनियर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।