Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vodafone Idea share price jumped 9 percent govt may give relief
Vodafone Idea के शेयरों में 9% की तेजी, सरकार की तरफ से मिल सकती है बड़ी छूट

Vodafone Idea के शेयरों में 9% की तेजी, सरकार की तरफ से मिल सकती है बड़ी छूट

संक्षेप: Vodafone Idea share price: मंगलवार को दिन वोडाफोन आइडिया के शेयरों में तूफानी तेजी लाने में सफल रहा है। इस दिन कंपनी के शेयरों की कीमतों में 9 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है।

Tue, 7 Oct 2025 05:00 PMTarun Pratap Singh मिंट
share Share
Follow Us on

Vodafone Idea share price: मंगलवार को दिन वोडाफोन आइडिया के शेयरों में तूफानी तेजी लाने में सफल रहा है। इस दिन कंपनी के शेयरों की कीमतों में 9 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। रिपोर्ट के अनुसार सरकार की तरफ बकाया का भुगतान के लिए वन टाइम सेटलमेंट का ऑफर टेलीकॉम कंपनी को दिया जा सकता है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार सरकार लोन पर ब्याज और कुछ छूट देने का विचार कर रही है। बता दें, कुल बकाया 2 लाख करोड़ रुपये के आस-पास का है। सरकार यह कदम मुद्दे को सुलझाने और यूके के साथ आर्थिक गतिविधियों को मजबूत करने के लिए कर रही है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:8% लुढ़का टाटा का यह मल्टीबैगर स्टॉक, तीसरे दिन टूटा शेयर

बीएसई में आज वोडाफोन आइडिया के शेयर 8.52 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 9.27 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। बाजार के क्लोजिंग के टाइम पर वोडाफोन आइडिया के शेयर 8.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 9.19 रुपये के लेवल पर था।

यह रिपोर्ट ऐसे में सामने आई है जब ब्रिटिश प्राइस मिनिस्टर इसी हफ्ते भारत के दौरे पर आ रहे हैं। अमेरिकी दबाव के बीच ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर का भारत आना और इस तरह की रिपोर्ट का सामने आना दोनों देशों के बीच अच्छे सम्बधों की ओर इशारा कर रहा है।

ये भी पढ़ें:3 दिन में 50% की तेजी, आज मुनाफावसूली का हुआ शिकार, 10% लुढ़का शेयर

पिछला एक साल कंपनी के लिए कैसा रहा?

बीते एक महीने में वोडाफोन आइडिया के शेयरों की कीमतों में 26 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, 1 साल में यह स्टॉक महज 0.22 प्रतिशत का ही रिटर्न देने में सफल रहा है। हालांकि, इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 1.08 प्रतिशत की तेजी आई है। वोडाफोन आइडिया का 52 वीक हाई 10.48 रुपये और 52 वीक लो लेवल 6.12 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 99,567.25 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Tarun Pratap Singh

लेखक के बारे में

Tarun Pratap Singh
घर वाले इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन सामाजिक विषयों में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। बिजनेस, राजनीति, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एम.ए. और भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से पत्रकारिता का कोर्स किया है। तरुण, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर सीनियर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।