Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vodafone Idea Q1 results posted 6433 crore rupees net loss revenue down share price today 16 rupees

₹6432 करोड़ का घाटा, रेवेन्यू में गिरावट, ₹16 पर आया शेयर, आपका है दांव?

  • Vodafone Idea Q1 results: कर्ज में डूबी टेलीकॉम वोडाफोन आइडिया ने 12 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2024-2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए।

₹6432 करोड़ का घाटा, रेवेन्यू में गिरावट, ₹16 पर आया शेयर, आपका है दांव?
Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 04:22 PM
share Share
पर्सनल लोन

Vodafone Idea Q1 results: कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने 12 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2024-2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। जून तिमाही में कंपनी का लॉस कम हुआ है। वोडाफोन आइडिया को जून तिमाही में 6,432 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट लॉस हुआ किया। 4जी ग्राहक बेस लगातार बारहवीं तिमाही में बढ़ता रहा, इससे सालाना आधार पर लॉस कम हुआ है। टेलीकॉम कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट लॉस एक साल पहले इसी तिमाही में 7,840 करोड़ रुपये था। वहीं, अप्रैल से जून में वोडा आइडिया का रेवेन्यू 10655.5 करोड़ रुपये से 1.3 प्रतिशत कम होकर 10508.3 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने क्या कहा?

टेल्को का तिमाही ईबीआईटीडीए (इंड एएस 116 से पहले) सालाना आधार पर 4.2 प्रतिशत बढ़कर 2100 करोड़ रुपये हो गया। वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने कहा, “हाल ही में इक्विटी वृद्धि के बाद हम अपनी 4जी कवरेज और कैपासिटी का विस्तार करने के साथ-साथ 5जी सेवाओं को लॉन्च करने की प्रक्रिया में हैं। बता दें कि वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में मोबाइल दरों में चार जुलाई से 11-24 प्रतिशत बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था। कंपनी ने 28 दिनों की मोबाइल सेवा के लिए शुरुआती स्तर का प्लान, न्यूनतम रिचार्ज मूल्य को लगभग 11 प्रतिशत बढ़ाकर 179 रुपये से 199 रुपये कर दिया। वोडाफोन आइउिया ने प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा वाले लोकप्रिय 84-दिन की वैधता वाले प्लान की कीमत 719 रुपये से बढ़ाकर 859 रुपये कर दी। कंपनी ने अपने वार्षिक अनलिमिटेड प्लान की कीमत करीब 21 फीसदी बढ़ाकर 2,899 रुपये से 3,499 रुपये कर दी है।

 

ये भी पढ़े:₹142 पर पहुंचा यह पावर शेयर, अब 13 अगस्त अहम दिन, LIC के पास भी हैं 8 करोड़ शेयर

शेयरों के हाल

वोडाफोन आइडिया के शेयर आज सोमवार को मामूली तेजी के साथ 16.22 रुपये पर पहुंच गए थे। पिछले एक साल में यह शेयर 100% तक चढ़ गया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 19.15 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 7.52 रुपये है। कंपनी काम मार्केट कैप 1,08,674.09 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें