Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़VMS TMT Ltd IPO Subscription fully subscribe price band 99 rupees 7x susbcribe day 1

खुलने के साथ ही पूरा भर गया यह सस्ता IPO, पहले ही दिन 7 गुना हुआ सब्सक्राइब, प्राइस बैंड ₹99

संक्षेप: इस आईपीओ का लगभग आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को, 35% खुदरा निवेशकों को और शेष हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) को आवंटित किया गया है। ये शेयर NSE और NSE दोनों पर सूचीबद्ध होने वाले हैं।

Wed, 17 Sep 2025 04:50 PMVarsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
खुलने के साथ ही पूरा भर गया यह सस्ता IPO, पहले ही दिन 7 गुना हुआ सब्सक्राइब, प्राइस बैंड ₹99

VMS TMT Ltd IPO Subscription: वीएमएस टीएमटी लिमिटेड का आईपीओ (IPO) बुधवार, 17 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और शुरुआती कारोबार में ही इसको जबरदस्त मांग मिली। केवल पहले एक घंटे में ही यह इश्यू पूरीी तरह सब्सक्राइब हो गया। पहले ही दिन यह आईपीओ 7.5 गुना सब्सक्राइब हो गया। बता दें कि अहमदाबाद स्थित वीएमएस टीएमटी का 149 करोड़ रुपये का आईपीओ बुधवार को लॉन्च होने के कुछ ही घंटों में पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। निवेशकों का विश्वास खास तौर पर योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के बीच साफ़ दिखाई दिया, जिन्होंने अपने आवंटित शेयरों का 6.83 गुना सब्सक्राइब किया। 94-99 रुपये प्रति शेयर के बैंड में बुक-बिल्ट इश्यू शुक्रवार को बंद होगा।

23% प्रीमियम पर GMP

वीएमएस टीएमटी का वर्तमान जीएमपी 23% प्रीमियम पर उपलब्ध है, जो निवेशकों की मजबूत लिस्टिंग गेन की उम्मीद को दर्शाता है। ग्रे मार्केट प्रीमियम पर यह ₹22 पर उपलब्ध है। यह IPO शुक्रवार, 19 सितंबर को बंद होगा। निवेशक कम से कम 150 इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं और उसके बाद 150 के गुणक में अतिरिक्त आवेदन कर सकते हैं। कंपनी 1.5 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक नया प्रस्ताव जारी कर रही है, जिससे ऊपरी मूल्य बैंड पर 148.5 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाई जा सकेगी। इस आईपीओ का लगभग आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को, 35% खुदरा निवेशकों को और शेष हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) को आवंटित किया गया है। ये शेयर NSE और NSE दोनों पर सूचीबद्ध होने वाले हैं।

कंपनी का कारोबार

वीएमएस टीएमटी थर्मो मैकेनिकली ट्रीटेड (टीएमटी) बार बनाती है, जिनका निर्माण और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। कंपनी बिलेट, बाइंडिंग वायर और स्क्रैप भी बेचती है, लेकिन इसका लगभग 95% राजस्व टीएमटी बार से आता है। अहमदाबाद के पास भायला गाँव में स्थित इसका विनिर्माण संयंत्र, 200,000 मीट्रिक टन की वार्षिक स्थापित क्षमता रखता है। कंपनी अपने उत्पादों का विपणन कामधेनु ब्रांड के तहत पूरे गुजरात (सौराष्ट्र और कच्छ को छोड़कर) में एक वितरण केंद्र के माध्यम से करती है।

Varsha Pathak

लेखक के बारे में

Varsha Pathak
वर्षा पाठक बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर करीब 2 साल से हिन्दुस्तान डिजिटल से जुड़ी हुई हैं। मूल रूप से मधुबनी (बिहार) की रहने वाली वर्षा लाइव हिन्दुस्तान में बिजनेस सेक्शन के लिए खबरें लिखती हैं। उन्हें बिजनेस सेक्शन के अलग-अलग जॉनर की खबरों की समझ है। इसमें स्टॉक मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, यूटिलिटी आदि शामिल हैं। करीब 7 साल से मीडिया इंडस्ट्री में सक्रिय वर्षा ने यहां से पहले दैनिक भास्कर और नेटवर्क 18 में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। उन्हें रिपोर्टिंग का भी अनुभव है। करियर की छोटी अवधि में ही वर्षा के काम की ना सिर्फ सराहना हुई है बल्कि सम्मानित भी किया गया है। वर्षा ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता में डिप्लोमा की डिग्री ली। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।