Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Virat Kohli backed Rage Coffee company 44 percent stake buy grm overseas share surges today

इस कंपनी के शेयर में रॉकेट सी तेजी, विराट कोहली के दांव वाले फर्म में खरीदी बड़ी हिस्सेदारी, ₹274 पर आया भाव

  • GRM Overseas: बासमती चावल निर्यात का कारोबार करने वाली जीआरएम ओवरसीज ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 08:39 AM
पर्सनल लोन

GRM Overseas: बासमती चावल निर्यात का कारोबार करने वाली जीआरएम ओवरसीज ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने विराट कोहली सपोर्टेड डिजिटल-फर्स्ट कॉफी ब्रांड रेज कॉफी की पैरेंट कंपनी स्वमाभान कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड में 44 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है। इस खबर के बाद आज जीआरएम ओवरसीज के शेयर में इंट्रा डे में तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज बीएसई पर 2% तक चढ़कर 274.25 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

कंपनी ने क्या कहा?

28 अगस्त को एक्सचेंज फाइलिंग में जीआरएम ओवरसीज ने कहा, 'हम आपको बताना चाहते हैं कि जीआरएम ओवरसीज ने स्वमभान कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड में रणनीतिक निवेश की घोषणा की है। इसमें प्राथमिक इन्फ्यूजन और सेकेंडरी बायआउट के जरिए 44 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की जाएगी। स्वमभान कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड के पास रेज कॉफी का स्वामित्व है। यह तेजी से बढ़ता डिजिटल-पहला एफएमसीजी ब्रांड है। इसका भारत में तेजी से बढ़ते कॉफी मार्केट के महत्वपूर्ण हिस्से पर कब्जा है।' कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, भारत सेठी, सिक्स्थ सेंस वेंचर्स के सह-स्वामित्व वाली रेज कॉफी और क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेता रणविजय सिंघा जैसी प्रमुख हस्तियां तेजी से नए युग के कंज्यूमर के बीच पसंदीदा बन गई हैं।

 

सलमान खान हैं कंपनी के ब्रांड एंबेसडर

बता दें कि हाल ही में जीआरएम ओवरसीज ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को बासमती चावल और गेहूं के आटे के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने का ऐलान किया था। जीआरएम ओवरसीज की स्थापना 1974 में की गई। यह 42 से अधिक देशों को प्रीमियम बासमती चावल का निर्यात करती है। जीआरएम ओवरसीज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दोनों इंडेक्स में लिस्टेड है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें