Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़vijay shekhar sharma regret on paytm ipo says we chose wrong bankers detail is here

हमने सही बैंकर नहीं चुना...Paytm के फ्लॉप IPO पर विजय शेखर शर्मा ने बताई चूक

  • बता दें कि पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का आईपीओ नवंबर 2021 में आया था। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹2150 था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 07:02 PM
share Share

भारतीय शेयर बाजार के असफल आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) में पेटीएम की पैरंट कंपनी-वन97 कम्युनिकेशंस का जिक्र जरूर होता है। जिन निवेशकों को यह आईपीओ अलॉट हुआ उन्हें बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। इस तरह के निवेशक आज की तारीख में भी नुकसान उठा रहे हैं। अब पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने पहली बार आईपीओ के फ्लॉप शो पर अपनी गलती के बारे में बताया है।

क्या कहा पेटीएम के फाउंडर ने

विजय शेखर शर्मा ने खुले तौर पर अपनी गलती को स्वीकार करते हुए कहा- हमने पेटीएम के आईपीओ के लिए सही बैंकर नहीं चुना! सही बैंकर चुनना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, "भगवान के मंदिर में जाने के लिए, आपको सही पुजारी चाहिए होता है। शायद हमने वो नहीं चुना।" इसके साथ ही शर्मा ने अन्य उद्यमियों को सही बैंकर चुनने की सलाह दी।

शर्मा ने इसकी तुलना आईटी कंपनी इंफोसिस से करते हुए कहा कि एनआर नारायण मूर्ति के समय में, उनके ड्राइवर ने ₹1 करोड़ कमाए लेकिन जब पेटीएम सूचीबद्ध हुआ तो कम से कम 20 लोगों ने ₹100 करोड़ कमाए। शर्मा ने स्वीकार किया कि बैंकरों के बेहतर मार्गदर्शन से और भी मजबूत परिणाम मिल सकते थे। बता दें कि पेटीएम आईपीओ का प्रबंधन आईसीआईसीआई बैंक, जेपी मॉर्गन, गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली, एचडीएफसी बैंक, सिटी और एक्सिस कैपिटल सहित आई-बैंकों द्वारा किया गया था।

2021 में आया था आईपीओ

बता दें कि पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का आईपीओ नवंबर 2021 में आया था। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹2150 था। हालांकि, 18 नवंबर 2021 को यह आईपीओ अपने इश्यू प्राइस पर 9% की डिस्काउंट के साथ सूचीबद्ध हुआ। लिस्टिंग के दिन शेयर में और गिरावट आई यह ₹1564 पर बंद हुआ। लिस्टिंग के करीब 3 साल बाद भी यह शेयर आईपीओ इश्यू प्राइस को टच नहीं कर सका है। वहीं, शेयर इसी साल टूटकर 350 रुपये के नीचे भी आ गया था। वर्तमान में शेयर की कीमत 672.40 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें