Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़vijay kedia says invest one lakh rupee in mutual funds amid buying iphone 17
दिग्गज निवेशक विजय केडिया की सलाह, iPhone 17 की जगह म्यूचुअल फंड्स में डालें ₹1 लाख, दोगुना होगा रिटर्न

दिग्गज निवेशक विजय केडिया की सलाह, iPhone 17 की जगह म्यूचुअल फंड्स में डालें ₹1 लाख, दोगुना होगा रिटर्न

संक्षेप: iPhone 17 vs Mutual Funds: भारत में आज यानी शुक्रवार से आईफोन 17 की बिक्री शुरू हो गई है। एप्पल के स्टोर्स के सामने ग्राहकों की लम्बी भीड़ ने सभी का ध्यान खींचा है। जिसके बाद से इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया की क्या इस आईफोन खरीदना चाहिए या फिर कोई निवेश करना बेहतर रहेगा।

Fri, 19 Sep 2025 06:25 PMTarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

iPhone 17 vs Mutual Funds: भारत में आज यानी शुक्रवार से आईफोन 17 की बिक्री शुरू हो गई है। एप्पल के स्टोर्स के सामने ग्राहकों की लम्बी भीड़ ने सभी का ध्यान खींचा है। जिसके बाद से इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया की क्या इस आईफोन खरीदना चाहिए या फिर कोई निवेश करना बेहतर रहेगा। इस चर्चा में अब दिग्गज निवेशक विजय केडिया (Vijay Kedia) ने भी अपनी राय दी है। उन्होंने लोगों को आईफोन 17 की जगह एक लाख रुपये म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने की सलाह दी है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:33% चढ़ सकता है अडानी ग्रुप का यह स्टॉक, आज 9% उछला दाम, एक्सपर्ट बुलिश

विजय केडिया ने क्या लिखा है?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विजय केडिया ने लिखा है कि एक लाख रुपये मार्केट में निवेश करने का यह मतलब बिलकुल नहीं है कि आप टेक्नोलॉजी को दरकिनार कर दें। लेकिन मौजूदा समय बाजार में जो मौका दे रहा है वह भविष्य के लिए शानदार है। विजय केडिया लिखते हैं, “आईफोन 17 खरीदने से पहले इस पढ़ें .. आईफोन 17 सभी के लिए नहीं है। 1 लाख रुपये का निवेश अधिक चर्चा में रहने वाले फोन के लिए करें या फिर म्यूचुअल फंड्स में निवेश करें। अगले 6 साल में मार्केट में लगाया 1 लाख रुपये बढ़कर 2 लाख रुपये हो जाएगा। वहीं, आईफोन की रिसेल वैल्यू 15 हजार तक आ सकती है। वो आगे लिखते हैं ... COME BACK — LEAVE THE QUEUE.” विजय केडिया ने लोगों को आईफोन खरीदने से पहले दो बार सोचने की बात कही है।

ये भी पढ़ें:इंवस्टमेंट ‘गुरु’ ने बेच दिए रिलायंस के शेयर, अडानी की इस कंपनी पर बड़ा दांव

एक अन्य पोस्ट में विजय केडिया लिखते हैं, “अगर आप भीड़ में हैं, तो आईफोन आपके लिए नहीं है। आपके जीवन में कुछ और जरूरी जिम्मेदारियां हैं। ऐसे में म्यूचुअल फंड आपके लिए है। आ अब लौट चलें।”

यह चर्चा लम्बे समय से अलग-अलग सामानों को लेकर चली आ रही है। निश्चित तौर पर आप भी किसी ऐसे ही सोशल मीडिया पोस्ट से जरूर टकराए होंगे। लेकिन निवेश किस लिए? रिटर्न पाने के लिए निवेश ना करें। अपने शौक और जरूरतों के हिसाब से भी फैसला करें। हां, इस दौरान यह जरूर ध्यान दें कि आपके शौक के चक्कर में आपके पास पर्याप्त सेविंग है या नहीं।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ सलाह लें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

Tarun Pratap Singh

लेखक के बारे में

Tarun Pratap Singh
घर वाले इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन सामाजिक विषयों में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। बिजनेस, राजनीति, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एम.ए. और भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से पत्रकारिता का कोर्स किया है। तरुण, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर सीनियर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।