Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vi Share Price jumped 13 percent today after this report came out
बाजार के उतार और चढ़ाव के बीच किंग बना यह ₹10 से कम की कीमत वाला शेयर, आज 13% चढ़ा भाव

बाजार के उतार और चढ़ाव के बीच किंग बना यह ₹10 से कम की कीमत वाला शेयर, आज 13% चढ़ा भाव

संक्षेप: Vi Share Price: एक तरफ शुक्रवार को शेयर बाजार में उठा-पटक का दौर देखने को मिला। तो वहीं दूसरी तरफ से वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों में निवेशकों ने दिल-खोलकर निवेश किया है। कंपनी के शेयरों का भाव 13 प्रतिशत की उछाल के बाद बीएसई में 7.45 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया।

Fri, 5 Sep 2025 03:45 PMTarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Vi Share Price: एक तरफ शुक्रवार को शेयर बाजार में उठा-पटक का दौर देखने को मिला। तो वहीं दूसरी तरफ से वोडाफोन आइएडिया (Vodafone Idea) के शेयरों में निवेशकों ने दिल-खोलकर निवेश किया है। कंपनी के शेयरों का भाव 13 प्रतिशत की उछाल के बाद बीएसई में 7.45 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। शुक्रवार को यह स्टॉक 6.65 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आज तीसरे कारोबारी दिन उछाल देखने को मिली है। बता दें, वोडाफोन आइडिया के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह उन रिपोर्ट्स को माना जा रहा है जिसमें सरकार की तरफ से 1 बिलियन डॉलर के निवेश की बात कही जा रही है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:फिर से दहाड़ने लगे डिफेंस कंपनियों के शेयर, कोचिन शिपयार्ड से BEML तक का बोलबाला

आज कंपनी के औसत ट्रेडिंग वैल्यूम में भी तेजी देखने को मिली है। एनएसई और बीएसई मिलाकर 1532 मिलियन शेयरों की खरीद और बिक्री हुई है। यह वोडाफोन आइडिया के कुल हिस्से का 1.4 प्रतिशत के बराबर है। बता दें, इस हफ्ते की तेजी से पहले 22 से 25 अगस्त के दौरान दो ट्रेडिंग सेशन के बीच वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 13 प्रतिशत की तेजी आई थी।

क्या वह खबर?

इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सरकार वोडाफोन आइडिया में 8800 करोड़ रुपये का रणनीतिक निवेश करना चाहती है। आदित्य बिरला ग्रुप और यूके के वोडाफोन के पास विकल्प है कि वो अपना कुछ हिस्सा बेच दें। जिससे सरका कुछ और समय के लिए टेलीकॉम कंपनी में निवेश को जारी रखे। हालांकि, इस मसले पर वोडाफोन आइडिया ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि उन्हें सरकार की तरफ ऐसे कोई भी निर्देश नहीं मिले हैं।

ये भी पढ़ें:1 हफ्ते में 35% चढ़ा यह शेयर, BSE और NSE ने मांगा जवाब, आज 2% टूटा भाव

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटी मीडियम टर्म के लिए इस स्टॉक के लिए अच्छा समय बता रहे हैं।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ सलाह लें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

Tarun Pratap Singh

लेखक के बारे में

Tarun Pratap Singh
घर वाले इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन सामाजिक विषयों में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। बिजनेस, राजनीति, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एम.ए. और भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से पत्रकारिता का कोर्स किया है। तरुण, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर सीनियर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।