कंपनी ने कम किया अपना कर्ज, शेयर खरीदने की लूट, ₹448 पर आया भाव
- Vedanta Ltd Share: वेदांता लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 2% तक चढ़कर 448.45 रुपये पर आ गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव खबर है।

Vedanta Ltd Share: वेदांता लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 2% तक चढ़कर 448.45 रुपये पर आ गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव खबर है। दरअसल, माइनिंग समूह वेदांता लिमिटेड ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) से मिली राशि और कम ब्याज दर पर 35 करोड़ डॉलर की नई सुविधा के मिश्रण से 90 करोड़ डॉलर के उच्च लागत वाले कर्ज का भुगतान किया है।
55 करोड़ डालर कर्ज कम हुआ
कंपनी पर 55 करोड़ डालर का शुद्ध कर्ज कम हुआ और इसके बहीखाते में और मजबूती आई है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सब्सिडियरी कंपनी टीएचएल जिंक वेंचर्स द्वारा मई, 2023 में 13.9 प्रतिशत ब्याज पर लिया गया ऋण, वेदांता के एक अरब डॉलर के जून, 2024 के क्यूआईपी से अर्जित धन का उपयोग करके आंशिक रूप से चुकाया गया था। सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा, वेदांता ने जेपी मॉर्गन और अन्य बैंकरों से 9.6 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से 35 करोड़ डॉलर का नया ऋण जुटाया, जिससे वार्षिक ब्याज लागत नौ करोड़ डॉलर कम हो गई।
शेयरों के हाल
कंपनी के शेयर बीते पांच दिन में 2% तक चढ़ गए थे। महीनेभर में 6% और सालभर में 65% साल का रिटर्न दिया है। पांच साल में कंपनी के शेयर 500% तक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का मैक्सिमम रिटर्न 13,000% तक चढ़ गए हैं। इस दौरान इसकी कीमत 3.46 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों ने म्यूट रिटर्न दिया है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।