Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vedanta q1 result net profit rises 54 percent revenue at 35329 crore rs share price

54% बढ़ गया वेदांता का प्रॉफिट, कंपनी के शेयर में मची हलचल, आपका है दांव?

  • जून की तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 54% की वृद्धि दर्ज की गई। एक साल पहले प्रॉफिट 3308 करोड़ रुपये था। वहीं, इस साल की जून तिमाही में प्रॉफिट 5095 करोड़ रुपये हो गया।

54% बढ़ गया वेदांता का प्रॉफिट, कंपनी के शेयर में मची हलचल, आपका है दांव?
Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 09:55 AM
पर्सनल लोन

Vedanta Q1 earnings: अरबपति अनिल अग्रवाल की माइनिंग और मेटल से जुड़ी कंपनी वेदांता लिमिटेड ने जून 2024 तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जून की तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 54% की वृद्धि दर्ज की गई। एक साल पहले प्रॉफिट 3308 करोड़ रुपये था। वहीं, इस साल की जून तिमाही में प्रॉफिट 5095 करोड़ रुपये हो गया। जून तिमाही में राजस्व 6% बढ़कर 35,329 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, एक साल पहले राजस्व 33,342 करोड़ रुपये था।

एबिटा और डेब्ट

पिछली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेट EBITDA सालाना आधार पर 47% बढ़कर 10275 करोड़ रुपये हो गया। जून तिमाही के लिए EBITDA मार्जिन 34% रहा, जो सालाना आधार पर 1000 बीपीएस की वृद्धि को दिखाता है। जून 2024 तिमाही के अंत में नेट डेब्ट 61324 करोड़ रुपये था।

कंपनी की मजबूत शुरुआत

वेदांता के अधिकारी अरुण मिश्रा ने कहा- कंपनी ने साल की मजबूत शुरुआत की है। हमारे एल्युमीनियम और जिंक डिवीजन लगातार उद्योग के बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स अच्छी तरह से पटरी पर हैं और हम वित्त वर्ष 2025 में इनमें से अधिकांश प्रोजेक्ट्स को चालू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शेयर का हाल

वेदांता के शेयर की बात करें तो यह मंगलवार को सुस्त नजर आया। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर का भाव 415 रुपये के स्तर पर था। बता दें कि 22 मई 2024 को शेयर की कीमत 506.85 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है।

वेदांता ने फंड जुटाए

हाल ही में वेदांता लिमिटेड ने 440 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 19.31 करोड़ इक्विटी शेयरों के पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिए 8,500 करोड़ रुपये (1 अरब डॉलर से अधिक) जुटाए हैं। 19 जुलाई को बंद हुए इस इश्यू में 461.26 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर 4.61 प्रतिशत की छूट दी गई थी।

क्यूआईपी के माध्यम से जिन प्रमुख निवेशकों को इक्विटी शेयर आवंटित किए गए हैं उनमें अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए), गोल्डमैन सैश एएमसी, निप्पॉन म्यूचुअल फंड, एसबीआई म्यूचुअल फंड, यूटीआई म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला म्यूचुअल फंड और मिराए म्यूचुअल फंड शामिल हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें