Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

कंपनी ने शेयरों के बंटवारे किया ऐलान, निवेशक बेचने लगे शेयर, 8% तक गिरा भाव

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान
Tue, 30 Jul 2024, 04:41:PM
अगला लेख

पेप्सिकों के लिए बॉटल बनाने वाली कंपनी Varun Beverages Ltd के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ इसका ऐलान किया है। निवेशकों को कंपनी का यह फैसला पसंद नहीं आया है। जिसकी वजह से मंगलवार को स्टॉक 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

कैसे होगा शेयरों का बंटवारा

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 5 रुपये वाले शेयरों की फेस वैल्यू स्टॉक के बंटवारे के बाद घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। इस स्टॉक स्प्लिट के कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, कंपनी ने 1.25 रुपये के डिविडेंड के भुगतान की तारीख को ऐलान कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि 13 अगस्त 2024 या फिर उसके बाद योग्य निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा।

10 लाख तक का लोन तुरंत पाएं!

आसान प्रक्रिया वाला सुरक्षित पर्सनल लोन!

Q1 नतीजों के बाद कम चर्चित कंपनी के शेयर 17% चढ़े, शेयर खरीदने की मची होड़

कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट

बीएसई में Varun Beverages Ltd के शेयर सोमवार के मुकाबले आज बढ़त बनाते हुए 1697.95 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी के शेयर 1700.70 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि, इसके बाद शेयरों में नरमी देखने को मिली है। इंट्रा - डे हाई के मुकाबले यह स्टॉक 8.49 प्रतिशत नीचे लुढ़क गया। जिसकी वजह से 1566.85 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर आ गया। बता दें, बाजार के बंद के समय पर बीएसई में Varun Beverages Ltd के शेयरों का भाव 6.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1576.45 रुपये के लेवल पर था।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

Varun Beverages Ltd ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि जून तिमाही के दौरान कंपनी का रेवन्यू 7197 करोड़ रुपये रहा था। जोकि सालाना आधार पर 28 प्रतिशत अधिक है। कंपनी जनवरी से दिसंबर तक का कैलेंडर वर्ष मानती है। अप्रैल से जून के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 26 प्रतिशत के इजाफे के साथ 1252.60 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल इसी समय यह 994 करोड़ रुपये रहा था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconबिज़नेस की अगली ख़बर पढ़ें
StocksStock ReturnStock Market OpeningMultibagger StockShare Market

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन