Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vaishali Parekh has advised to buy these stocks today, would you like to buy

वैशाली पारेख ने इन 3 शेयरों में आज खरीदारी की दी है सलाह, क्या खरीदना चाहेंगे आप?

  • Stocks to Buy: प्रभुदास लीलाधर में तकनीकी शोध की उपाध्यक्ष वैशाली पारेख ने आज के लिए तीन इंट्राडे स्टॉक सुझाए हैं, जिनमें ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, नैटको फार्मा और अमी ऑर्गेनिक्स शामिल हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 02:17 AM
पर्सनल लोन

Stocks to Buy: कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण पिछले तीन सेशन में फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी में चार प्रतिशत से अधिक की गिरावट आ चुकी है। बाजार में गिरावट के तीन दिन में निवेशकों की संपत्ति 22 लाख करोड़ रुपये घट गई। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कै पिछले तीन कारोबारी सत्रों में 22,02,996.27 करोड़ रुपये घटकर 4,39,59,953.56 करोड़ रुपये (5,240 अरब डॉलर) पर आ गया।

इस बीच प्रभुदास लीलाधर में तकनीकी शोध की उपाध्यक्ष वैशाली पारेख ने लाइव मिंट के जरिए आज के लिए तीन इंट्राडे स्टॉक सुझाए हैं, जिनमें ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, नैटको फार्मा और अमी ऑर्गेनिक्स शामिल हैं। मंगलवार को वॉल स्ट्रीट ने वापसी की और एक प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में भी 6 अगस्त को लगभग एक प्रतिशत की वृद्धि हुई। ब्रेंट क्रूड वायदा 58 सेंट या 0.8 प्रतिशत बढ़कर 76.88 डॉलर प्रति बैरल पर था।

बुधवार के लिए इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स

वैशाली पारेख ने कहा, 'निफ्टी को 23,700 के स्तर पर अगला महत्वपूर्ण समर्थन मिलेगा। बैंक निफ्टी अनिश्चित रूप से 100-अवधि के एमए के अगले महत्वपूर्ण स्तर के साथ 49,500 स्तरों पर देखा जाना चाहिए"

एक्सपर्ट के मुताबिक दिन के लिए निफ्टी का सपोर्ट 23,800 के स्तर पर है, जबकि रेजिस्टेंस 24,200 के स्तर पर है। बैंक निफ्टी की डेली रेंज 49,300-50,200 का स्तर है।

निफ्टी स्पॉट इंडेक्स

सपोर्ट - 23,800

प्रतिरोध - 24,200

बैंक निफ्टी स्पॉट इंडेक्स

सपोर्ट - 49,300

प्रतिरोध - 50,200

₹77 तक जाएगा यह शेयर! बाजार में गिरावट के बीच रॉकेट की तरह बढ़ रहा भाव

आज खरीदने के लिए स्टॉक

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज : ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज को ₹5,854 में खरीदें, टार्गेट 6,100 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस ₹5,720 का लगाकर चलें।

नैटको फार्मा : नैटको फार्मा 1,351.65 रुपये में खरीदें, टार्गेट 1,405 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 1,320 रुपये का लगाना न भूलें।

अमी ऑर्गेनिक्स : अमी ऑर्गेनिक्स को 1,299.90 रुपये में खरीदें, लक्ष्य 1,355 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 1,274 रुपये का लगाकर चलें।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें