Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़V Mart reported 12 crore rupee profit after loss of 22 crore last year Share reached 52 week High

घाटे से मुनाफे में आई वी-मार्ट रिटेल, नई ऊंचाई पर पहुंच गए कंपनी के शेयर

  • वी-मार्ट रिटेल के शेयर मंगलवार को 14% से अधिक की तेजी के साथ 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गए हैं। कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 12 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा हुआ है।

घाटे से मुनाफे में आई वी-मार्ट रिटेल, नई ऊंचाई पर पहुंच गए कंपनी के शेयर
Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 06:07 AM
पर्सनल लोन

वी-मार्ट रिटेल के शेयरों में मंगलवार को तूफानी तेजी आई है। वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail) के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 14 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 3726.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल शानदार तिमाही नतीजों के बाद आया है। वी-मार्ट रिटेल जून 2024 तिमाही में घाटे से मुनाफे में आई है। वी-मार्ट रिटेल के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1591 रुपये है।

कंपनी को हुआ है 12 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा
वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 12.14 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। कंपनी को पिछले साल की समान अवधि में 21.94 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। जून 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 15.9 पर्सेंट बढ़कर 786 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले साल की समान अवधि के दौरान 678.5 करोड़ रुपये था। ऑपरेटिंग लेवल पर कंपनी का इबिट्डा करीब 89 पर्सेंट बढ़कर 99 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 52.4 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का इबिट्डा मार्जिन 12.6 पर्सेंट रहा है।

38 रुपये का यह छोटकू शेयर पहले ही दिन 75 रुपये के पार, 100% का तगड़ा फायदा

6 महीने में शेयरों में 70% से ज्यादा की तेजी
वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail) के शेयरों में पिछले 6 महीने में अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले 6 महीने में 70 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 6 फरवरी 2024 को 2092.90 रुपये पर थे। वी-मार्ट रिटेल के शेयर 6 अगस्त 2024 को 3726.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक वी-मार्ट रिटेल के शेयरों में 77 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 2022.35 रुपये पर थे, जो कि अब 3700 रुपये के पार पहुंच गए हैं। पिछले 2 महीने में कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर 2 महीने में 70 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं।

बांग्लादेश के बवाल की आंच भारत तक, इस शेयर को ताबड़तोड़ बेच रहे निवेशक

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें