Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़US India trade talks resuming textile stocks led by KPR Mill Indo Count surge up to 6 percent today
अमेरिका से ट्रेड डील की खबरों के बीच रॉकेट बने ये भारतीय शेयर, खरीदने की मची लूट

अमेरिका से ट्रेड डील की खबरों के बीच रॉकेट बने ये भारतीय शेयर, खरीदने की मची लूट

संक्षेप: खबर है कि वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि अमेरिका के मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच (Brendan Lynch) आज नई दिल्ली में भारत के अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। ये बातचीत दोनों देशों के बीच जारी संवाद का हिस्सा है।

Tue, 16 Sep 2025 12:33 PMVarsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Textile stocks: टेक्सटाइल कंपनियों के शेयर आज मंगलवार, 16 सितंबर को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। केपीआर मिल लिमिटेड, वेलस्पन लिविंग लिमिटेड और इंडो काउंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में 6% तक की तेजी देखने को मिली। यह तेजी भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ताओं के दोबारा शुरू होने की उम्मीदों के चलते आई है। दरअसल, खबर है कि वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि अमेरिका के मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच (Brendan Lynch) आज नई दिल्ली में भारत के अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। ये बातचीत दोनों देशों के बीच जारी संवाद का हिस्सा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

किन शेयरों में कितनी तेजी

इंडो काउंट इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 6% शेयर ₹297.3 पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, केपीआर मिल के स्टॉक में 3.9% की तेजी देखी गई। इसके अलावा, वेलस्पन लिविंग के शेयर भी करीब 3% ऊपर हैं।

ट्रंप टैरिफ से टेक्सटाइल सेक्टर पर असर

बता दें कि पिछले महीने भारत और अमेरिका के बीच होने वाला छठा दौर की बातचीत आगे की तारीख के लिए टाल दिया गया था। भारत-अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता उस समय अटकाव पर पहुंच गई, जब ट्रंप प्रशासन ने भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ (शुल्क) लगा दिया। यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि भारत ने रूस से तेल खरीदा था। इस फैसले के बाद अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर लगने वाला कुल शुल्क 50% तक पहुंच गया। बता दें कि टेक्सटाइल सेक्टर उन सबसे बड़े क्षेत्रों में से एक है, जिसे उच्च टैरिफ (शुल्क) का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। केपीआर, वेलस्पन और इंडो काउंट जैसी कंपनियों की 50% से 70% तक की आय अमेरिकी बाजार से आती है। हालांकि, हाल के दिनों में हुई कूटनीतिक कोशिशें और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोशल मीडिया पर की गई अपील, जिसका भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुरंत जवाब दिया, ने उम्मीद जगा दी है कि हालात जल्द ही सामान्य हो सकते हैं।

Varsha Pathak

लेखक के बारे में

Varsha Pathak
वर्षा पाठक बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर करीब 2 साल से हिन्दुस्तान डिजिटल से जुड़ी हुई हैं। मूल रूप से मधुबनी (बिहार) की रहने वाली वर्षा लाइव हिन्दुस्तान में बिजनेस सेक्शन के लिए खबरें लिखती हैं। उन्हें बिजनेस सेक्शन के अलग-अलग जॉनर की खबरों की समझ है। इसमें स्टॉक मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, यूटिलिटी आदि शामिल हैं। करीब 7 साल से मीडिया इंडस्ट्री में सक्रिय वर्षा ने यहां से पहले दैनिक भास्कर और नेटवर्क 18 में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। उन्हें रिपोर्टिंग का भी अनुभव है। करियर की छोटी अवधि में ही वर्षा के काम की ना सिर्फ सराहना हुई है बल्कि सम्मानित भी किया गया है। वर्षा ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता में डिप्लोमा की डिग्री ली। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।