भारत में IPO लॉन्च करेगी अमेजन? ई-कॉमर्स कंपनी का क्या है पूरा प्लान, समझें
- Amazon IPO News: यह खबर ऐसे समय में आई है जब फ्लिपकार्ट के आईपीओ की चर्चा चल रही है। बता दें कि फ्लिपकार्ट का आईपीओ 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में आ सकता है।
Amazon IPO News: अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनी- अमेजन अपनी भारतीय इकाई को अलग करने की योजना बना रही है। इसके साथ ही कंपनी को भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने की भी योजना है। अमेजन ने इसके लिए शुरुआती चरण की बातचीत शुरू कर दी है। यह खबर ऐसे समय में आई है जब फ्लिपकार्ट के आईपीओ की चर्चा चल रही है। ऐसा अनुमान है कि फ्लिपकार्ट का आईपीओ 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में आ सकता है।
क्या है मीडिया रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन ने अपने वॉल स्ट्रीट बैंकर जेपी मॉर्गन के साथ आईपीओ योजना पर चर्चा की है और भारत में निवेश बैंकों के साथ बातचीत शुरू कर दी है। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है-अमेजन भारत में अलग होकर सूचीबद्ध होने की योजना बना रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह डेटा का स्थानीयकरण है। इसकी एक वजह इन्वेंट्री से भी जुड़ा है।
दरअसल, भारतीय नियम केवल घरेलू फर्मों को ई-कॉमर्स में इन्वेंट्री मॉडल अपनाने की अनुमति देते हैं। इससे व्यवसाय तेजी से डिलीवरी पूरी कर सकते हैं और शिपिंग लागत कम कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि अमेजन ने पिछले सप्ताह 8-10 निवेश बैंकों को उनके प्रबंधन के साथ बातचीत के लिए आमंत्रित किया था। भारत और अमेरिका के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे और ये बहुत शुरुआती चर्चाएं थीं।
बढ़ रहा कॉम्पिटिशन
अमेजन का यह कदम भारत के ई-कॉमर्स क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच आया है। वॉलमार्ट समर्थित फ्लिपकार्ट देश के ऑनलाइन रिटेल शेयर के लगभग आधे हिस्से के साथ बाजार में सबसे आगे है। अमेजन को मीशो जैसे उभरते हुए प्लेयर्स और स्विगी इंस्टामार्ट, ब्लिंकिट के अलावा जेप्टो जैसे तेजी से बढ़ते क्विक-कॉमर्स स्टार्टअप से भी कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में अमेजन ने बेंगलुरु में क्विक कॉमर्स सर्विस अमेजन नाउ लॉन्च की है और इसका इस्तेमाल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बेचने के लिए किया जाएगा।