Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Urban Company IPO open from tomorrow 10 sept price band 103 rupees gmp skyrocket
खुलने से पहले ही GMP ने चौंकाया, गजब की तेजी, 10 सितंबर से निवेश का मौका, प्राइस बैंड ₹103

खुलने से पहले ही GMP ने चौंकाया, गजब की तेजी, 10 सितंबर से निवेश का मौका, प्राइस बैंड ₹103

संक्षेप: इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹1,900 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। गुरुग्राम स्थित इस ऑनलाइन सर्विसेज मार्केटप्लेस ने अपने पहले पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड ₹98 से ₹103 प्रति शेयर तय किया है।

Tue, 9 Sep 2025 09:29 AMVarsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Urban Company IPO: टाइगर ग्लोबल समर्थित अर्बन कंपनी के शेयरों में मंगलवार को ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में तेजी देखी गई। कंपनी का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) बुधवार, 10 सितंबर से खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा। इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹1,900 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। गुरुग्राम स्थित इस ऑनलाइन सर्विसेज मार्केटप्लेस ने अपने पहले पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड ₹98 से ₹103 प्रति शेयर तय किया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कितना चल रहा GMP?

मार्केट ऑब्जर्वर्स के अनुसार, अर्बन कंपनी का शेयर अनौपचारिक बाजार (ग्रे मार्केट) में लगभग 34% प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है। Investorgain के मुताबिक, GMP करीब ₹35 प्रति शेयर है, जिससे लिस्टिंग पर निवेशकों को लगभग 34% तक का लाभ हो सकता है। बता दें कि कल से लॉन्च होने वाले आईपीओ में उच्च मूल्यांकन के बावजूद, अर्बन कंपनी के शेयरों की ग्रे मार्केट में भारी मांग है। लगभग 10 रुपये से शुरू हुआ जीएमपी पिछले 7 दिनों में दोगुना से अधिक बढ़कर 35 रुपये हो गया है। बता दें कि यह कंपनी एक टेक्नोलॉजी-आधारित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो ब्यूटी, क्लीनिंग और रिपेयर जैसी घरेलू सेवाएं उपलब्ध कराता है।

क्या है डिटेल

निवेशक इस आईपीओ में कम से कम 145 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसके बाद इसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन करीब ₹14,790 करोड़ आंका गया है। आईपीओ में ₹472 करोड़ के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचकर ₹1,428 करोड़ जुटाएंगे। ओएफएस के अंतर्गत स्टॉकहोम स्टॉकधारकों में एक्सेल इंडिया, एलिवेशन कैपिटल, बेसेमर इंडिया कैपिटल होल्डिंग्स II लिमिटेड, इंटरनेट फंड वी पीटीई। Ltd, और VYC11 Ltd जैसे प्रमुख शेयरधारक शामिल हैं।

फ्रेश इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल

कंपनी की प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, फ्रेश इश्यू से मिली राशि का उपयोग मुख्य रूप से मार्केटिंग अभियान और टेक्नोलॉजी अपग्रेड के लिए किया जाएगा।कंपनी की शुरुआत 2014 में UrbanClap के नाम से हुई थी। आज यह भारत की सबसे बड़ी होम और ब्यूटी सर्विसेज प्लेटफॉर्म बन चुकी है। यहां फेशियल से लेकर प्लंबिंग रिपेयर तक की सेवाएं उपलब्ध हैं। कंपनी के प्लेटफॉर्म पर इस समय 48,000 से ज्यादा एक्टिव सर्विस प्रोफेशनल्स जुड़े हुए हैं। कंपनी ने अपनी सेवाएं भारत से बाहर भी बढ़ाई हैं और अब यह UAE, सऊदी अरब और सिंगापुर में भी काम कर रही है। हालांकि, कंपनी की करीब 90% आमदनी भारत से ही आती है।

Varsha Pathak

लेखक के बारे में

Varsha Pathak
वर्षा पाठक बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर करीब 2 साल से हिन्दुस्तान डिजिटल से जुड़ी हुई हैं। मूल रूप से मधुबनी (बिहार) की रहने वाली वर्षा लाइव हिन्दुस्तान में बिजनेस सेक्शन के लिए खबरें लिखती हैं। उन्हें बिजनेस सेक्शन के अलग-अलग जॉनर की खबरों की समझ है। इसमें स्टॉक मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, यूटिलिटी आदि शामिल हैं। करीब 7 साल से मीडिया इंडस्ट्री में सक्रिय वर्षा ने यहां से पहले दैनिक भास्कर और नेटवर्क 18 में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। उन्हें रिपोर्टिंग का भी अनुभव है। करियर की छोटी अवधि में ही वर्षा के काम की ना सिर्फ सराहना हुई है बल्कि सम्मानित भी किया गया है। वर्षा ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता में डिप्लोमा की डिग्री ली। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।