Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Upcoming IPO Nisus Finance Services ipo open from 4 december price band 180 rupees gmp surges rs 50

4 दिसंबर से खुल रहा एक और IPO, प्राइस बैंड ₹180, ग्रे मार्केट में अभी से तूफानी तेजी

  • निसस फाइनेंस सर्विसेज आईपीओ (Nisus Finance Services) सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार 4 दिसंबर को खुलेगा और शुक्रवार, 6 दिसंबर को बंद होगा। निसस फाइनेंस सर्विसेज आईपीओ का प्राइस बैंड ₹170 से ₹180 है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 08:02 PM
share Share

Upcoming IPO: निसस फाइनेंस सर्विसेज आईपीओ (Nisus Finance Services) सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार 4 दिसंबर को खुलेगा और शुक्रवार, 6 दिसंबर को बंद होगा। निसस फाइनेंस सर्विसेज आईपीओ का प्राइस बैंड ₹170 से ₹180 है। इस इश्यू में न्यूनतम 800 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकती है।

क्या है डिटेल

निसस फाइनेंस सर्विसेज आईपीओ की कीमत ₹114.24 करोड़ है। इस इश्यू में 5,645,600 शेयरों का फ्रेश अंक और शेयरधारकों को बेचने वाले प्रमोटरों द्वारा 700,800 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

ये भी पढ़ें:₹6 के शेयर 600% की तूफानी तेजी, अब दिग्गज कंपनी ने खरीद डाले 1600000 शेयर
ये भी पढ़ें:इस IPO से अचानक बोली वापस लेने की लग गई होड़, ₹190 प्रीमियम पर पहुंचा GMP

क्या चल रहा GMP?

Investorgain.com. के मुताबिक, निसस फाइनेंस सर्विसेज आईपीओ जीएमपी आज 50 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि आईपीओ के अपर प्राइस बैंड और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम के मुताबिक, निसस फाइनेंस सर्विसेज के शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹230 प्रति शेयर है, जो आईपीओ कीमत ₹180 से 27.78% अधिक है। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड निसस फाइनेंस सर्विसेज आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है। इश्यू के लिए रजिस्ट्रार स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है, और स्प्रेड एक्स सिक्योरिटीज आईपीओ के लिए बाजार निर्माता के रूप में कार्य कर रही है।

कंपनी का कारोबार

2013 में स्थापित, निसस फाइनेंस सर्विसेज कंपनी लिमिटेड कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए लेनदेन सलाहकार सेवाएं, फंड और एसेट मैनेजमेंट, प्राइवेट इक्विटी, वेंचर डेट और कैपिटल सॉल्यूशंस सहित कई वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है। आईपीओ से जुटाई गई फंड का इस्तेमाल परिचालन ढांचे को मजबूत करने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा फंड सेटअप को बढ़ाना, अतिरिक्त लाइसेंस हासिल करना और आईएफएससी-गिफ्ट सिटी, डीआईएफसी-दुबई और एफएससी-मॉरीशस जैसे महत्वपूर्ण वित्तीय केंद्रों में सुविधा और फंड प्रबंधन बुनियादी ढांचे को अपग्रेड किया जाएगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें