Unimech Aerospace IPO subscription status 132 times day 3 gmp surges 81 percent premium 132 गुना हुआ सब्सक्राइब, अब 81% प्रीमियम पर होगी लिस्टिंग, GMP दे रहा संकेत, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Unimech Aerospace IPO subscription status 132 times day 3 gmp surges 81 percent premium

132 गुना हुआ सब्सक्राइब, अब 81% प्रीमियम पर होगी लिस्टिंग, GMP दे रहा संकेत

  • Unimech Aerospace IPO: यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के आईपीओ को आज 26 दिसंबर शेयर बिक्री के तीसरे दिन करीबन 133 गुना सब्सक्राइब किया गया। यह इश्यू निवेश के लिए 23 दिसंबर को खुला था। इसका प्राइस बैंड 785 रुपये तय किया गया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 07:04 PM
share Share
Follow Us on
132 गुना हुआ सब्सक्राइब, अब 81% प्रीमियम पर होगी लिस्टिंग, GMP दे रहा संकेत

Unimech Aerospace IPO: यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के आईपीओ को आज 26 दिसंबर शेयर बिक्री के तीसरे दिन करीबन 133 गुना सब्सक्राइब किया गया। यह इश्यू निवेश के लिए 23 दिसंबर को खुला था। इसका प्राइस बैंड 785 रुपये तय किया गया था। आईपीओ में 250 करोड़ रुपये तक का नया इश्यू और 250 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल था।

क्या चल रहा GMP?

Investorgain.com के मुताबिक, यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड का आईपीओ ग्रे मार्केट में 630 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर लिस्टिंग पर 81% प्रीमियम पर हो सकती है। संभावित लिस्टिंग कीमत 1415 रुपये हो सकती है। बता दें कि कंपनी के शेयर 31 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

ये भी पढ़ें:कल लिस्ट होंगे 6 कंपनी के IPO, लिस्टिंग पर हो सकता है 105% तक का मुनाफा
ये भी पढ़ें:खराब लिस्टिंग के बाद अब फोकस में शेयर, सोलर कंपनी ने जुटाए हैं ₹1988 करोड़

क्या है डिटेल

आईपीओ 250 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इश्यू और 250 करोड़ रुपये तक के ऑफर फॉर सेल का मिक्स है। नये इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग कंपनी द्वारा मशीनरी और उपकरणों की खरीद के माध्यम से विस्तार के लिये कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग के लिए किया जाएगा, कंपनी की वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट की फंडिंग के लिये मशीनरी और उपकरणों की खरीद के माध्यम से एक्सपेंशन, मटेरियल सब्सिडियरी के कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग, मटेरियल सब्सिडियरी की वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट की फंडिंग और मटेरियल सब्सिडियरी द्वारा कुछ उधारों के पूर्ण या आंशिक पुनर्भुगतान/पूर्व भुगतान और जनरल कॉर्पोरेट पर्पज के लिए किया जाएगा।

कंपनी का कारोबार

वर्ष 2016 में निगमित, यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड एक इंजीनियरिंग सॉल्यूशन कंपनी है जो एयरो टूलींग, ग्राउंड सपोर्ट इक्विपमेंट, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सब-असेंबली जैसे क्रिटिकल पार्ट की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई में विशेषज्ञता रखती है। इसके अलावा एयरोस्पेस, डिफेंस, एनर्जी और सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के लिए अन्य प्रिसिजन इंजीनियर्ड कंपोनेंट्स जैसे क्रिटिकल पार्ट के निर्माण और आपूर्ति में भी विशेषज्ञता रखती है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।