Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ujjivan small finance bank share gain on trading muhurat detail is here

₹38 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, एक घंटे की ट्रेडिंग में ही हो गई मौज

  • दिसंबर 2023 में यह शेयर 62.99 रुपये तक पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, इस शेयर ने 25 अक्टूबर 2024 को 34.45 रुपये के स्तर को टच किया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Nov 2024 01:19 PM
share Share

Ujjivan small finance bank share: बीते शुक्रवार को ट्रेडिंग मुहूर्त के मौके पर कुछ कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई। ऐसा ही शेयर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का है। इस बैंक के शेयर 1.94% बढ़त के साथ 38.85 रुपये पर बंद हो गए। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर की कीमत 38.97 रुपये तक पहुंच गई। दिसंबर 2023 में यह शेयर 62.99 रुपये तक पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, इस शेयर ने 25 अक्टूबर 2024 को 34.45 रुपये के स्तर को टच किया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

कैसे रहे सितंबर तिमाही के नतीजे

चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुनाफा 29% घटकर 233 करोड़ रुपये रह गया है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 328 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आमदनी बढ़कर 1,820 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,580 करोड़ रुपये थी। बैंक की शुद्ध ब्याज आय सितंबर तिमाही में बढ़कर 1,613 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,391 करोड़ रुपये थी।

कितना है ग्रॉस एनपीए

सितंबर तिमाही के अंत में बैंक का ग्रॉस एनपीए बढ़कर कुल कर्ज का 2.52 प्रतिशत हो गया जो एक साल पहले 2.35 प्रतिशत था। हालांकि, नेट एनपीए या खराब ऋण एक साल पहले की समान अवधि में 0.89 प्रतिशत के मुकाबले घटकर 0.56 प्रतिशत हो गया। बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात घटकर 23.38 प्रतिशत रह गया, जो सितंबर, 2023 के अंत में 25.19 प्रतिशत था।

मैनेजमेंट में बदलाव

हाल ही में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बताया कि उसके बोर्ड ने एस बालकृष्ण कामथ को बैंक का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है। बालकृष्ण कामथ को पूर्व सीएफओ रमेश मूर्ति की शीघ्र सेवानिवृत्ति के कारण हुई रिक्ति को भरने के लिए बैंक के सीएफओ के रूप में नियुक्त किया गया है। वह 3 जनवरी 2025 को या उससे पहले कार्यभार संभालेंगे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें