₹1.17 लाख का है शेयर, ₹3 का डिविडेंड बांटेगी कंपनी, निवेशकों में मचा हड़कंप
- चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में मुनाफा 19 प्रतिशत गिरकर 470.70 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 586.60 करोड़ रुपये रहा था।
MRF share price: टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे में बड़ी गिरावट आई है। चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में मुनाफा 19 प्रतिशत गिरकर 470.70 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 586.60 करोड़ रुपये रहा था।
एमआरएफ ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 6,881.09 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,210.17 करोड़ रुपये थी।
डिविडेंड का ऐलान
एमआरएफ ने प्रति शेयर ₹3 का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है और इसके लिए रिकॉर्ड तिथि 19 नवंबर, 2024 तय की है। घोषित डिविडेंड का भुगतान शेयरधारकों को 29 नवंबर, 2024 को या उसके बाद किया जाएगा। पिछले 12 महीनों में, एमआरएफ ने 200 रुपये प्रति शेयर के इक्विटी डिविडेंड की घोषणा की है।
शेयर का हाल
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को एमआरएफ के शेयर में बड़ी गिरावट देखी गई। ट्रेडिंग के दौरान शेयर करीब 3 फीसदी तक टूटकर 117500 रुपये के भाव पर आ गया था। यह शेयर ₹151445 के अपने हाई से 22% नीचे कारोबार कर रहा है। बता दें कि साल-दर-साल आधार पर शेयर में अब तक 8% की गिरावट आई है।
कंपनी के बारे में
एमआरएफ भारत की सबसे बड़ी टायर निर्माता कंपनी है और शीर्ष 20 वैश्विक टायर निर्माताओं में शुमार है। कंपनी भारत में सबसे बड़ी मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) टायर आपूर्तिकर्ता भी है, जो दोपहिया वाहनों से लेकर लड़ाकू विमानों तक टायरों की एक सीरीज पेश करती है।
सुस्त रहा शेयर बाजार
बता दें कि शेयर बाजार में शुक्रवार को सुस्ती रही। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते नजर आए। सेंसेक्स 79, 500 अंक के नीचे रहा तो निफ्टी 24100 अंक के स्तर पर था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।