Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Trafiksol ITS Technologies IPO listing postpone by BSE in last minutes

BSE ने अंतिम मिनटों में रोक दी इस कंपनी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट में गदर काट रहा था IPO, जानें इस कठोर फैसले की वजह

  • Trafiksol ITS Technologies IPO पर दांव लगाने वाले निवेशकों को आज बड़ा झटका लगा है। कंपनी की लिस्टिंग को अंतिम मौके पर रोक दिया गया। GMP से लग रहा था निवेशकों का पैसा लिस्टिंग के बाद दोगुना हो जाएगा।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 10:20 AM
share Share
पर्सनल लोन

शेयर बाजार में मंगलवार (17 सितंबर 2024) को Trafiksol ITS Technologies की लिस्टिंग को अंतिम मौके पर रोक दिया गया। कंपनी की लिस्टिंग बीएसई एसएमई (BSE SME) में 10 बजे होनी थी। लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया। कंपनी ग्रे मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रही थी। जीएमपी देखकर लग रहा था कि यह एसएमई आईपीओ (SME IPO) पहले दिन ही निवेशकों का पैसा दोगुना कर देगा। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार आईपीओ के जारीकर्ता के द्वारा कुछ प्रश्न के समाधान तक इस आईपीओ (IPO) की लिस्टिंग को टाल दिया गया है।

क्या कहा है बीएसई ने?

बीएसई ने जारी बयान में कहा है कि नोएडा की कंपनी Trafiksol ITS Technologies को सलाह दी गई है कि शिकायत में उठाए गए मुद्दों का कंपनी सोशल मीडिया के माध्यम से एक संतोषजनक जवाब नहीं देती है तब तर पूरे इश्यू के पैसे को एस्क्रो खाते में बनाए रखा जाएगा। नोएडा की कंपनी इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम्स और ऑटोमेशन के लिए सॉल्यूशन प्रदान करती है।

ये भी पढ़े:SpiceJet के शेयरों की उड़ान पर लगा ब्रेक, QIP की खबर के बाद 6% गिरा भाव

365 गुना सब्सक्राइब हुआ था IPO

Trafiksol ITS Technologies के आईपीओ का साइज 44.87 करोड़ रुपये का था। कंपनी का इश्यू प्रेश इक्विटी पर आधारित था। यह आईपीओ 345.65 गुना सब्सक्राइब किया गया था। बता दें, मार्च 2024 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का कुल रेवन्यू 65 करोड़ रुपये का था। जिसमें कंपनी को 12.01 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।

एसएमई आईपीओ सीधे बीएसई और एनएसई से क्लीयरेंस पाते हैं। इसमें सेबी की भूमिका नहीं रहती है। हाल के कुछ समय में एसएमई कंपनियों के आईपीओ सवालों के घेरे में रहे हैं। ढेर सारी कंपनियों ने निवेशकों के पैसे को लिस्टिंग के दिन ही दोगुना कर दिया है। जिसकी वजह से निवेशकों का रुझान बहुत बढ़ गया है। कुछ समय पहले सेबी की तरफ से एसएमई मार्केट को लेकर निवेशकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सेबी वेरीफाइड एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें