996 करोड़ रुपये का मुनाफा, 18% से ज्यादा चढ़ गए टोरेंट पावर के शेयर, एक साल में 180% की तेजी
- टोरेंट पावर के शेयर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। कंपनी को जून 2024 तिमाही में 996.3 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 1599.65 रुपये पर बंद हुए थे।
टोरेंट ग्रुप की कंपनी टोरेंट पावर के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। टोरेंट पावर के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 18 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1899 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने बुधवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। टोरेंट पावर के शेयर मंगलवार को 1599.65 रुपये पर बंद हुए थे। टोरेंट पावर (Torrent Power) के शेयरों में यह तेजी शानदार तिमाही नतीजों के बाद आई है। टोरेंट पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 620 रुपये है।
कंपनी को 996.3 करोड़ रुपये का मुनाफा
टोरेंट पावर (Torrent Power) को जून 2024 तिमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 87.2 पर्सेंट बढ़कर 996.3 करोड़ रुपये रहा है। जून 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 23.3 पर्सेंट बढ़कर 9033.7 करोड़ रुपये रहा है। ऑपरेटिंग लेवल पर टोरेंट पावर का इबिट्डा करीब 57 पर्सेंट बढ़कर 1857.9 करोड़ रुपये रहा है। साथ ही, कंपनी का इबिट्डा मार्जिन सुधार के साथ 20.6 पर्सेंट पहुंच गया है, जो कि पिछले साल की जून तिमाही में 16.2 पर्सेंट था। इसके अलावा, टोरेंट पावर के बोर्ड ने टोरेंट इलेक्ट्रिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (TEPL) के 100 पर्सेंट इक्विटी शेयरों को 85 करोड़ रुपये में टोरेंट इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को बेचने की मंजूरी दे दी है।
₹5 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की मची लूट, पूरी तरह कर्ज फ्री है कंपनी
एक साल में 180% चढ़े हैं कंपनी के शेयर
टोरेंट पावर (Torrent Power) के शेयर पिछले एक साल में 180 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 31 जुलाई 2023 को 676.50 रुपये पर थे। टोरेंट पावर के शेयर 31 जुलाई 2024 को 1899 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक टोरेंट पावर के शेयरों में 103 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 942.25 रुपये पर थे। टोरेंट पावर के शेयर 31 जुलाई 2024 को 1899 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में टोरेंट पावर के शेयरों में 83 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है।
56 रुपये का यह शेयर पहले ही दिन 112 रुपये पर, बाजार में उतरते ही लगा अपर सर्किट
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।