बंपर रिटर्न: 2 साल की FD पर ये 10 बैंक दे रहे 8.50% तक ब्याज; चेक करें लेटेस्ट रेट
भारतीय ग्राहकों के बीच अभी भी अपनी जमा पूंजी को सुरक्षित निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) सबसे शानदार ऑप्शन माना जाता है। एफडी में निवेश करने पर ग्राहकों को एक निश्चित अवधि के बाद गारंटीड इनकम मिलता है।

भारतीय ग्राहकों के बीच अभी भी अपनी जमा पूंजी को सुरक्षित निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) सबसे शानदार ऑप्शन माना जाता है। एफडी में निवेश करने पर ग्राहकों को एक निश्चित अवधि के बाद बेहतर ब्याज के साथ गारंटीड इनकम मिलता है। अगर आप भी अपने जमा पूंजी को 2 साल के लिए एफडी में निवेश करके बेहतर मुनाफा कमाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। बता दें कि देश के कई बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक 2 साल की एफडी पर अपने ग्राहकों को अधिकतम 8.50 पर्सेंट तक ब्याज दे रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 10 बैंकों के बारे में जो अपने ग्राहकों को 2 साल की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं।
यहां मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज
डीसीबी बैंक 2 साल की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को 8 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि यस बैंक 2 साल की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को 7.75 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, इंडसइंड बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 2 साल की एफडी पर 7.50 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
यहां मिल रहा 7.75% तक रिटर्न
दूसरी ओर डॉयचे बैंक 2 साल की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को 7.50 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों से 7.50 पर्सेंट का ही ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, बंधन बैंक 2 साल की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों से 7.25 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 2 साल की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को 7.25 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
फेडरल बैंक में मिल रहा 7.75% का ब्याज
फेडरल बैंक 2 साल की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को 7.25 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, कोटक महिंद्रा बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 2 साल की एफडी पर 7.20 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों से 7.70 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं, जम्मू एंड कश्मीर बैंक 2 साल की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों से 7.10 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.60 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 2 साल की एफडी पर 7.10 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.60 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।