top 10 stocks are in the news investors will keep an eye on them today खबरों में हैं ये टॉप-10 स्टॉक्स, इन पर आज रहेगी निवेशकों की नजर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़top 10 stocks are in the news investors will keep an eye on them today

खबरों में हैं ये टॉप-10 स्टॉक्स, इन पर आज रहेगी निवेशकों की नजर

  • Stocks in Focus: निवेशकों की नजर आज बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, जायडस लाइफसाइंसेज, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान जिंक, एलआईसी, डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज और बीपीसीएल पर रहेगी।

Drigraj Madheshia मिंटWed, 19 March 2025 08:38 AM
share Share
Follow Us on
खबरों में हैं ये टॉप-10 स्टॉक्स, इन पर आज रहेगी निवेशकों की नजर

Stocks in Focus: आज खबरों में रहने वाले टॉप-10 स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। शेयर मार्केट में रैली जारी रहने की उम्मीदों के बीच निवेशकों की नजर बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, जायडस लाइफसाइंसेज, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स, हिंदुस्तान जिंक, एलआईसी, डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज और बीपीसीएल पर रहेगी। आइए जानें क्यों सुर्खियों में है ये स्टॉक्स...

बजाज ऑटो

बजाज ऑटो के बोर्ड ने राजीवनयन राहुलकुमार बजाज के प्रबंध निदेशक और सीईओ के पद पर कार्यकाल को 1 अप्रैल से शुरू होकर अगले पांच साल के लिए बढ़ा दिया है। इसके अलावा, अभिनव बिंद्रा को 20 मई से प्रभावी पांच साल के कार्यकाल के लिए गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है। बोर्ड ने अपनी सहायक कंपनी बजाज ऑटो क्रेडिट में 1,500 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश को भी मंजूरी दी है, जो एक या अधिक किश्तों में जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट में जारी रहेगी रैली या आज होगी मुनाफावसूली, क्या कह रहे संकेत

हीरो मोटोकॉर्प

हीरो मोटोकॉर्प ने जर्मनी की कंपनी के साथ एक ज्वाइंट वेंचर की घोषणा की है। यह उद्यम भारत में अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए फोर्ज्ड पावरट्रेन कंपोनेंट्स का उत्पादन करेगा।

जायडस लाइफसाइंसेज

फार्मास्युटिकल कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) से 60 mg एपालुटामाइड टैबलेट बनाने की अंतिम मंजूरी मिल गई है। एपालुटामाइड, एक एंड्रोजन रिसेप्टर अवरोधक है, जो मेटास्टैटिक कैस्ट्रेशन-सेंसिटिव प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है।

लार्सन एंड टुब्रो

अग्रणी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (LT) ने 27 मार्च, 2024 को एक बोर्ड बैठक की तारीख तय की है, जिसमें डेट जारी करने सहित संभावित फंड जुटाने के विकल्पों पर चर्चा की जाएगी।

भारती एयरटेल

भारती एयरटेल के शेयरधारकों ने रिमोट ई-वोटिंग के माध्यम से अपने पैसिव इंफ्रास्ट्रक्चर एसेट्स को अपनी सहायक कंपनी इंडस टावर्स को बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

हिंदुस्तान जिंक

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 5.37 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना सेबी के नियमों का पालन न करने के लिए लगाया गया है, जिसके तहत कंपनी के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशकों की संख्या अपर्याप्त थी।

ये भी पढ़ें:डिविडेंड के लिहाज से इन 3 कंपनियों के शेयर आपको दे सकते हैं अच्छा मुनाफा

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने हाल के मीडिया रिपोर्ट्स को स्पष्ट किया है, जिनमें कहा गया था कि कंपनी हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री कर रही है। कंपनी ने कहा कि वह हेल्थ इंश्योरेंस मार्केट में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए एक स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी हासिल करने पर चर्चा कर रही है।

डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज

डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज और Alvotech ने घोषणा की है कि अमेरिकी एफडीए ने AVT03 के लिए 351(k) बायोलॉजिक्स लाइसेंस एप्लिकेशन स्वीकार कर लिया है।

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCL)

सस्टेनेबल एविएशन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने ब्लूज ऐरोस्पेस, एजेंसी फॉर न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी और कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के साथ चार-पक्षीय समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सहयोग दुनिया के पहले हाइड्रोजन-ईंधन वाले वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग विमान इकोसिस्टम को स्थापित करने का लक्ष्य रखता है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।