Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tolins Tyres garners 69 cr rs from anchor investors ahead of its ipo gmp and other detail

66 शेयर के लॉट वाले IPO पर दांव लगाने का मौका, ग्रे मार्केट में मुनाफे के संकेत

  • केरल की इस कंपनी के आईपीओ में 200 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयरों के अलावा प्रवर्तकों के पास रखे 30 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश भी शामिल है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 03:17 PM
share Share
पर्सनल लोन

Tolins Tyres IPO: टायर बनाने वाली कंपनी- टॉलिंस टायर्स लिमिटेड का आईपीओ 9 सितंबर को ओपन होने वाला है। इस आईपीओ की क्लोजिंग 11 सितंबर को होने वाली है। आईपीओ की शेयर-बिक्री शुरू होने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 69 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बता दें कि बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए, एनएवी कैपिटल वीसीसी, छत्तीसगढ़ इन्वेस्टमेंट्स, आशिका ग्लोबल सिक्योरिटीज, मनीवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, विकासा इंडिया ईआईएफ आई फंड, इनविक्टा कॉन्टिनम फंड I और स्टेपट्रेड रिवोल्यूशन फंड एंकर निवेशक हैं।

226 रुपये का इश्यू प्राइस

टॉलिंस टायर्स लिमिटेड के आईपीओ के लिए 215-226 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइस तय किया गया है। ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो 30 रुपये है। इस हिसाब से शेयर की लिस्टिंग 256 रुपये पर हो सकती है। यह 13.27% प्रीमियम को दिखाता है। केरल की इस कंपनी के आईपीओ में 200 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयरों के अलावा प्रवर्तकों के पास रखे 30 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश भी शामिल है। आईपीओ में न्यूनतम 66 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 66 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगाई जा सकती है।

कंपनी के प्रमोटर- कलामपराम्बिल वर्की टॉलिन और जेरिन टॉलिन, ऑफर फॉर सेल के जरिए क्रमश: 15 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। फिलहाल उनके पास कंपनी की 83.31 फीसदी हिस्सेदारी है। सैफ्रन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड सार्वजनिक निर्गम के लिए एकमात्र प्रमुख मर्चेंट बैंकर है।

क्या होगा पैसे का

टॉलिंस टायर आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, कर्ज भुगतान और अपनी सब्सिडरी में निवेश पर करेगी। टॉलिंस टायर्स अपने उत्पादों का निर्यात पश्चिम एशिया, पूर्वी अफ्रीका, जॉर्डन, केन्या और मिस्र सहित करीब 40 देशों में करती है। बता दें कि आईपीओ के अलॉटमेंट की अनुमानित तिथि 12 सितंबर 2024 है। वहीं, आईपीओ की लिस्टिंग की अनुमानित तिथि 16 सितंबर 2024 है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें