Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़today three companies make market debut but fail to give positive return
शेयर बाजार में आज लिस्ट हुई 3 कंपनियां, तीनों का बुरा हाल, आपका तो नहीं लगा है किसी में पैसा?

शेयर बाजार में आज लिस्ट हुई 3 कंपनियां, तीनों का बुरा हाल, आपका तो नहीं लगा है किसी में पैसा?

संक्षेप: IPO News: शेयर बाजारों में आज तीन कंपनियों की लिस्टिंग हुई है। निवेशकों को तीनों कंपनियों ने पहले दिन ही झटका दे दिया है। यह तीनों आईपीओ डिस्काउंट पर लिस्ट हुए हैं। आइए एक-एक करके जानते हैं इन कंपनियों के विषय में -

Fri, 5 Sep 2025 10:34 AMTarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

IPO News: शेयर बाजारों में आज तीन कंपनियों की लिस्टिंग हुई है। निवेशकों को तीनों कंपनियों ने पहले दिन ही झटका दे दिया है। यह तीनों आईपीओ डिस्काउंट पर लिस्ट हुए हैं। आइए एक-एक करके जानते हैं इन कंपनियों के विषय में -

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ी, BoB ने उनके और Rcom के अकाउंट को कहा ‘फ्रॉड’

1- Abril Paper Tech IPO Listing

कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई एसएमई में 20 प्रतिशत के डिस्काउंट पर हुई है। यह आईपीओ 48.80 रुपये पर बीएसई एसएमई में लिस्ट हुआ है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 61 रुपये प्रति शेयर था। निवेशकों तो तब और झटका लगा जब इस स्टॉक का भाव करीब 5 प्रतिशत तक लुढ़क गया। जिसके बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 46.36 रुपये हो गई। हालांकि, इसके बाद थोड़ी सी रिकवरी देखने को मिली हैं।

यह आईपीओ 29 अगस्त को खुला था। कंपनी के आईपीओ पर 2 सितंबर तक दांव लगाने का मौका रिटेल निवेशकों के पास था। इस दौरान आईपीओ को 11.20 गुना सब्सक्राइब किया गया था। बता दें, कंपनी के आईपीओ का साइज 13.42 करोड़ रुपये का था।

ये भी पढ़ें:अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों का हो रहा 5 हिस्सों में बंटवारा

2- Snehaa Organics IPO listing

स्नेहा ऑर्गेनिक आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई एसएमई में इश्यू प्राइस 122 रुपये पर हुई। लेकिन सपाट लिस्टिंग के तुरंत बाद निवेशकों में शेयरों को बेचने की होड़ सी दिखी। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 115.90 रुपये के लेवल पर आ गया। स्नेहा ऑर्गेनिक ने 5 प्रतिशत को लोअर सर्किट तय किया है।

इस एसएमई आईपीओ का साइज 32.68 गुना सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी के आईपीओ को कुल 27.75 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, एनआईआई कैटगरी में कंपनी आईपीओ को 16.23 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

ये भी पढ़ें:आज से ओपन हो रहा है यह सस्ता IPO, ग्रे मार्केट दिखा रहा जीरो फायदा

3- Oval Projects Engineering

इस आईपीओ ने भी पहले दिन ही निवेशकों को निराश कर दिया है। कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई के डाटा के अनुसार 83 रुपये पर हुई थी। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयर 86 रुपये तक जरूर पहुंच लेकिन इसके बाद यह स्टॉक बिकवाली का शिकार हो गया। तेज बिकवाली की वजह से Oval Projects Engineering के शेयरों में 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा है।

3 दिन के ओपनिंग के दौरान कंपनी के आईपीओ को 1.61 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Tarun Pratap Singh

लेखक के बारे में

Tarun Pratap Singh
घर वाले इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन सामाजिक विषयों में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। बिजनेस, राजनीति, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एम.ए. और भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से पत्रकारिता का कोर्स किया है। तरुण, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर सीनियर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।