Stocks in Focus today: वैसे तो आज शेयर मार्केट में गिरावट के आसार हैं, लेकिन अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्टस के पहली तिमाही के शानदार नतीजे इनके शेयरों का भाव बढ़ा सकते हैं। दूसरी ओर एक साल पहले की तुलना में 126.5 गुना बढ़ा जोमैटो का मुनाफा, निवेशकों को शेयर खरीदने के लिए मजबूर कर सकता है।
बता दें ऑनलाइन फूड डिलीवरी दिग्गज Zomato ने जून तिमाही के लिए अपने प्रॉफिट में कई गुना उछाल के साथ ₹253 करोड़ की रिपोर्ट की। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट एक साल पहले की तुलना में 126.5 गुना बढ़ गया। इसी अवधि के दौरान जोमैटो का राजस्व सालाना आधार पर 74 प्रतिशत बढ़कर 4,206 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान, जोमैटो ने पहली बार 2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 2,416 करोड़ रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया था। जोमोटो के शेयर की कीमत पिछले एक साल में करीब 180 फीसद बढ़ी है। गुरुवार को यह स्टॉक 237.90 रुपये पर बंद हुआ था।
आसान प्रक्रिया वाला सुरक्षित पर्सनल लोन!
ये भी पढ़े:Adani Ports Share Price Today Live Updates
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने गुरुवार को बताया कि अप्रैल-जून तिमाही के दौरान उसका नेट प्रॉफिट या सालाना आधार पर टैक्स के बाद 47 प्रतिशत बढ़कर 3,107 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,119 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान रेवेन्यू भी 21 प्रतिशत बढ़कर 7,560 करोड़ रुपये हो गया, जबकि 2023 तिमाही में 6,248 करोड़ रुपये दर्ज किए गए थे।
गुरुवार को अडानी पोर्ट्स के शेयर 1.21 पर्सेंट की तेजी के साथ 1588.95 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक साल में इसने 108 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 1621.40 रुपये और लो 751.55 रुपये है।
ये भी पढ़े:Adani Green Energy Share Price Today Live Updates
अडानी एंटरप्राइजेज ने गुरुवार, 1 अगस्त को वित्त वर्ष 2024-25 (Q1FY25) के लिए अपने अप्रैल-जून तिमाही परिणामों की घोषणा की। इसमें पिछले वर्ष की इसी अवधि में 674 करोड़ रुपये की तुलना में 1,454 करोड़ रुपये के कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में लगभग 116 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई।
अरबपति गौतम अडानी की इस फ्लैगशिप कंपनी की कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 25,472 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 22,644 करोड़ रुपये थी। गुरुवार को अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 1.76 प्रतिशत चढ़कर 3,225.10 रुपये पर बंद हुआ। एक साल में इसने 30 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।