today investors will keep an eye on these 10 stocks are you unaware of them आज इन 10 शेयरों पर निवेशकों की रहेगी नजर, कहीं आप तो नहीं हैं बेखबर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़today investors will keep an eye on these 10 stocks are you unaware of them

आज इन 10 शेयरों पर निवेशकों की रहेगी नजर, कहीं आप तो नहीं हैं बेखबर

  • Stocks in Focus Today: शेयर मार्केट में आज भी रौनक की उम्मीद है। इस सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग ग्रीन होने की प्रबल संभावना है। आज आपके लिए ऐसे टॉप-10 स्टॉक्स लेकर आए हैं, जो विभिन्न कारणों से सुर्खियों में है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 08:36 AM
share Share
Follow Us on
आज इन 10 शेयरों पर निवेशकों की रहेगी नजर, कहीं आप तो नहीं हैं बेखबर

Stocks in Focus Today: शेयर मार्केट में आज भी रौनक की उम्मीद है। इस सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग ग्रीन होने की प्रबल संभावना है। आज आपके लिए ऐसे टॉप-10 स्टॉक्स लेकर आए हैं, जो विभिन्न कारणों से सुर्खियों में है। इनपर आज निवेशकों की खास नजर रहेगी। ऐसे भी आप भी इनपर दांव लगाना चाहते हैं, उन अपडेट्स को जरूर जान लें।

विप्रो

इस टेक्नोलॉजी और कंसल्टिंग कंपनी ने एनवीडिया एआई एंटरप्राइजेज प्लेटफॉर्म पर आधारित नई एजेंटिक AI सेवाएं शुरू की हैं। ये सेवाएं देशों और स्थानीय सरकारों को उनकी भाषा और संस्कृति के अनुसार AI एजेंट सॉल्यूशन्स बनाने और लागू करने में मदद करेंगी।

डी-मार्ट

DMart की ऑपरेटर कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट ने अपनी सहायक कंपनी Avenue E-Commerce में ₹175 करोड़ के निवेश की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें:दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट के बीच सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपति बने

रेमंड

नवाज सिंघानिया ने कंपनी के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद से 19 मार्च से इस्तीफा दे दिया है। इस अपडेट का असर आज इसके शेयरों पर देखने को मिल सकता है।

ट्रेंट

ट्रेंट आर्म बुकर इंडिया, ट्रेंट हाइपर मार्केट से THPL Support Services की 100% इक्विटी ₹166.36 करोड़ में खरीदेगी। ऐसे में इस स्टॉक पर नजर रखना जरूरी हो गया है।

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट की कैसी रहेगी चाल, क्या निफ्टी होगा 23000 के पार
ये भी पढ़ें:शेयर की कीमतों को प्रभावित कर टीवी एंकर ने खूब की अवैध कमाई, सेबी ने किया बैन

अडानी एंटरप्राइजेज

अडानी एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी Kutch Copper ने प्रणिता वेंचर के साथ मिलकर एक जॉइंट वेंचर कंपनी, Praneetha Ecocables, बनाई है। Kutch Copper इस जॉइंट वेंचर में 50% इक्विटी रखेगी।

अडानी एंटरप्राइजेज शेयर प्राइस ट्रेंड: अडानी ग्रुप की बेंचमार्क कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर बुधवार को हरे निशान के साथ 2316.90 रुपये पर बंद हुए। इसका 52 हफ्ते का हाई 3743.90 रुपये और लो 2025 रुपये है।

Hyundai Motor

Hyundai Motor India ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में अप्रैल 2025 से 3% तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। ऐसे में इस स्टॉक पर आज निवेशकों की नजर रहेगी। यह स्टॉक बुधवार को एनएसई पर 2.21 पर्सेंट ऊपर 1615.05 रुपये पर बंद हुआ।

एनएचपीसी

NHPC के बोर्ड ने FY26 में ₹6,300 करोड़ तक का कर्ज लेने की योजना को मंजूरी दी है। यह कर्ज NCDs (नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स) के जरिए लिया जाएगा।

एनएचपीसी शेयर प्राइस ट्रेंड: एनएचपीसी के शेयर बुधवार को 80.17 रुपये पर बंद हुए। इसमें 1.31 पर्सेंट की तेजी रही। इस साल इसमें महज 2.16 पर्सेंट की ही गिरावट रही। इसका 52 हफ्ते का हाई 118.40 रुपये और लो 71 रुपये है।

CEAT

टायर बनाने वाली कंपनी CEAT अब प्रीमियम और लग्जरी कारों के सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। इस सेगमेंट में अगले 3-5 साल में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है।

शेयर प्राइस ट्रेंड: सिएट बुधवार को मामूली गिरावट के साथ 2733 रुपये पर बंद हुआ। इस साल 14.54 पर्सेंट टूट चुके इस स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 3578.80 रुपये और लो 2210.15 रुपये है।

धन लक्ष्मी बैंक

बैंक के बोर्ड ने 10 साल की अवधि वाले नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए ₹150 करोड़ जुटाने की मंजूरी दी है। साथ ही, संतोष कुमार आर को 20 मार्च से तीन साल के लिए जनरल मैनेजर लेवल पर चीफ क्रेडिट ऑफिसर नियुक्त किया गया है। वे सुरेश एम. नायर की जगह लेंगे, जो 31 मार्च को पर्सनल कारणों से बैंक छोड़ देंगे।

धन लक्ष्मी बैंक शेयर प्राइस ट्रेंड: बुधवार को धनलक्ष्मी बैंक में 5 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा था। यह स्टॉक 23.79 रुपये पर पहुंच गया है। इस 25 पर्सेंट से अधिक टूट चुके इस स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 40.06 रुपये और लो 22.00 रुपये है।

मिश्र धातु निगम

कंपनी के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹0.75 प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

मिश्र धातु निगम शेयर प्राइस ट्रेंड: मिश्र धातु निगम के शेयर बुधवार को 8.37 पर्सेंट की बंपर उछाल के साथ 284.45 रुपये पर बंद हुए। इसके बावजूद इस साल यह 17 फीसद से अधिक टूट चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 541 रुपये और लो 226.93 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।