Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tobacco stock godfrey phillips india gain 26 percent in 1 week dividend detail is here

सिगरेट बनाने वाली कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, 2800% डिविडेंड देने का है इरादा

  • सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान कंपनी के शेयर 10 फीसदी से अधिक बढ़कर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 5992.25 रुपये पर पहुंच गए।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 02:36 PM
share Share
पर्सनल लोन

Godfrey Phillips India share: स्टॉक मार्केट की तूफानी तेजी के बीच सिगरेट बनाने वाली कंपनी- गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयरों पर भी निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान कंपनी के शेयर 10 फीसदी से अधिक बढ़कर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 5992.25 रुपये पर पहुंच गए। वहीं कारोबार के अंत में शेयर 10.95% चढ़कर 5847.80 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक सप्ताह में शेयर करीब 30 प्रतिशत चढ़ चुका है।

कंपनी ने डिविडेंड का किया ऐलान

बीते कुछ दिनों से गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयर में तूफानी तेजी है। इस तेजी की वजह कंपनी के डिविडेंड का ऐलान है। कंपनी ने FY24 के लिए 2,800 प्रतिशत के भारी डिविडेंड या 56 रुपये प्रति शेयर मुनाफा बांटने का ऐलान किया है। बता दें कि यह प्रमुख एफएमसीजी और मोदी एंटरप्राइजेज- केके मोदी ग्रुप की प्रमुख कंपनी है।

6 सितंबर को है बैठक

इससे पहले 13 अगस्त को गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने नियामक फाइलिंग के माध्यम से स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया था कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी के सदस्यों की 87वीं वार्षिक आम बैठक शुक्रवार, 6 सितंबर, 2024 को होने वाली है। बैठक में 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड पर चर्चा के अलावा तिमाही नतीजे का ऐलान किया जाएगा। स्टॉक एक्सचेंजों पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कंपनी के शेयर बुधवार, 28 अगस्त, 2024 को एक्स-डिविडेंड पर कारोबार करेंगे।

बीएसई एनालिटिक्स से पता चलता है कि कंपनी के शेयरों में साल-दर-साल 165 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पिछले छह महीनों में 108 फीसदी का रिटर्न दिया है। बीएसई पर गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयर के 52-सप्ताह का लो 1,994.90 रुपये है।

सेंसेक्स का हाल

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 378.18 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,802.86 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 518.28 अंक तक उछल गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में लगातार चौथे दिन तेजी रही और यह 126.20 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,698.85 अंक पर बंद हुआ।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें