Petrol Diesel Price 4 July: कच्चा तेल एक बार फिर 87 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। इसके बावजूद भारत में पेट्रोल-डीजल खरीदने वालों के लिए गुरुवार राहत भरा है। कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बावजूद आज ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।
ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का सितंबर वायदा 87.01 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। वहीं, डब्ल्यूटीआई का अगस्त वायदा 83.53 डॉलर प्रति बैरल पर है। इसके बावजूद भारत में आज भी सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 82.42 रुपये लीटर है। यहां डीजल भी भारत के अन्य शहरों के मुकाबले महज 78.01 रुपये लीटर बिक रहा है। जबकि, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये है तो डीजल 92.15 रुपये लीटर है।
आसान प्रक्रिया वाला सुरक्षित पर्सनल लोन!
इंदौर में पेट्रोल 106.50 और डीजल 91.89 रुपये लीटर।
भोपाल में पेट्रोल 106.47 और डीजल 91.84 रुपये लीटर।
श्रीगंगानगर 106.26 और डीजल 91.60 रुपये लीटर।
पटना में पेट्रोल 105.18 और डीजल 92.04 रुपये लीटर।
जयपुर में पेट्रोल 104.88 और डीजल 90.36 रुपये लीटर।
नागपुर में पेट्रोल 103.96 और डीजल 90.52 रुपये लीटर।
बेंगलुरु में पेट्रोल 102.86 और डीजल 88.94 रुपये लीटर।
रांची में पेट्रोल 97.81और डीजल 92.56 रुपये लीटर।
वाराणसी में 95.50 और डीजल 88.66 रुपये लीटर।
लखनऊ में पेट्रोल 94.65 और डीजल 87.76 रुपये लीटर।
मेरठ में पेट्रोल 94.63 और डीजल 87.49 रुपये लीटर।
अहमदाबाद में पेट्रोल 94.44 और डीजल 90.11 रुपये लीटर।
आगरा में पेट्रोल 94.37और डीजल 87.41 रुपये लीटर।
स्रोत: IOC
पड़ोसी पाकिस्तान के लोगों पर महंगाई की मार पड़ी। यहां एक जुलाई को पेट्रोल की कीमतों में 7.45 रुपये का इजाफा हुआ और अब वहां पाकिस्तानी करंसी के हिसाब से एक लीटर पेट्रोल का दाम 265.61 रुपये लीटर हो गया है। यहां हाई स्पीड डीजल भी 9.56 रुपये महंगा होकर 277.45 रुपये लीटर पर पहुंच गया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।