Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़this week more than 10 companies IPO going to open check name price band and GMP
इस हफ्ते ओपन हो रहे हैं 10 से अधिक कंपनियों के IPO, यहां चेक करें नाम, कीमत और GMP

इस हफ्ते ओपन हो रहे हैं 10 से अधिक कंपनियों के IPO, यहां चेक करें नाम, कीमत और GMP

संक्षेप: IPO News: प्राइमरी मार्केट में लगातार दूसरा हफ्ता काफी व्यस्त रहने वाला है। 10 से अधिक कंपनियों के आईपीओ इस हफ्ते खुल रहे हैं। इन कंपनियों की लिस्ट में कुछ मेनबोर्ड के आईपीओ हैं। तो कुछ एसएमई सेगमेंट के आईपीओ हैं।

Sun, 28 Sep 2025 08:14 AMTarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

IPO News: प्राइमरी मार्केट में लगातार दूसरा हफ्ता काफी व्यस्त रहने वाला है। 10 से अधिक कंपनियों के आईपीओ इस हफ्ते खुल रहे हैं। इन कंपनियों की लिस्ट में कुछ मेनबोर्ड के आईपीओ हैं। तो कुछ एसएमई सेगमेंट के आईपीओ हैं। आइए डीटेल्स में जानते हैं इन कंपनियों के विषय में ...

मेनबोर्ड सेगमेंट के आईपीओ

1-Glottis Ltd. IPO

यह आईपीओ 29 सितंबर से 1 अक्टूबर 2025 तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 307 करोड़ रुपये है। आईपीओ के जरिए कंपनी 1.24 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। इस मेनबोर्ड सेगमेंट के आईपीओ का प्राइस बैंड 120 रुपये से 129 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 114 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से Glottis Ltd. IPO के आईपीओ में कम से कम 14706 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 12 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

ये भी पढ़ें:72 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP दिखा रहा हर शेयर पर 100 रुपये का फायदा

2- Fabtech Technologies IPO

29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक इस मेनबोर्ड आईपीओ पर निवेशक दांव लगा सकेंगे। आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। आईपीओ का प्राइस बैंड 181 रुपये से 191 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है। वहीं, 75 शेयरों का कंपनी ने एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14325 रुपये का इंवेस्टमेंट करना होगा। बता दें, ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 35 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

3- Om Freight Forwarders IPO

इस कंपनी के आईपीओ का साइज 122.31 करोड़ रुपये है। कंपनी का आईपीओ 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खुला रहेगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 128 रुपये से 135 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ का लॉट साइज 111 शेयरों का है। इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ जीरो रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

4- Advance Agrolife IPO

यह भी एक मेनबोर्ड सेगमेंट का आईपीओ है। कंपनी के आईपीओ का साइज 192.86 करोड़ रुपये का है। कंपनी का इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर ही आधारित है। यह आईपीओ 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 95 रुपये से 100 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है।

आईपीओ का जीएमपी 10 रुपये है।

ये भी पढ़ें:Tata Capital IPO के प्राइस बैंड का सोमवार को हो सकता ऐलान, GMP पहुंचा 25 रुपये

एसएमई सेगमेंट के आईपीओ

1-Sodhani Capital IPO

आईपीओ 29 सितंबर को खुलेगा। निवेशकों के पास 1 अक्टूबर तक दांव लगाने का मौका रहेगा। आईपीओ का साइज 10.71 करोड़ रुपये का है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 51 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 2000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। आज जीएमपी जीरो रुपये है।

2- Vijaypd Ceutical IPO

कंपनी के आईपीओ का साइज 19.25 करोड़ रुपये का है। आईपीओ 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक खुला रहेगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 35 रुपये है और लॉट साइज 4000 शेयरों का है। रविवार को कंपनी के आईपीओ का जीएमपी जीरो रुपये है।

3- Om Metallogic Ltd

इस एसएमई सेगमेंट के आईपीओ का प्राइस बैंड 86 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ने 1600 शेयरों का एक लॉट बनाया है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 2 लॉट पर एक साथ दांव लगाना होगा। इस आईपीओ का जीएमपी जीरो रुपये है।

ये भी पढ़ें:30% टूट चुका है यह मल्टीबैगर स्टॉक, क्या और गिरेगा भाव? जानें एक्सपर्ट्स की राय

4- Suba Hotels IPO

कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 105 रुपये से 111 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया है। आईपीओ 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक खुला रहेगा। रविवार को ग्रे मार्केट में आईपीओ 7 रुपये के प्रीमियम पर था।

5- Dhillon Freight Carrier IPO

कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 72 रुपये तय किया है। आईपीओ का लॉट साइज 1600 शेयरों का बनाया गया है। यह आईपीओ भी 29 सितंबर को खुल जाएगा। कंपनी के आईपीओ का जीएमपी जीरो रुपये है।

6- Chiraharit IPO

29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका निवेशकों को मिलेगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 21 रुपये है। वहीं, लॉट साइज 6000 शेयरों का बनाया गया है। ग्रे मार्केट पर कंपनी का आईपीओ जीरो रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

30 सितंबर को खुलने जा रहे आईपीओ

शील बायोटेक, Valplast Technologies, B.A.G.Convergence, Zelio E-Mobility, इंफिनिटी इंफोवे, मुनिश फोर्जे, Sunsky Logistics, Shlokka Dyes, Shipwaves Online और ग्रीन लीफ इनवायरोटेक आईपीओ खुल रहा है।

Tarun Pratap Singh

लेखक के बारे में

Tarun Pratap Singh
घर वाले इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन सामाजिक विषयों में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। बिजनेस, राजनीति, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एम.ए. और भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से पत्रकारिता का कोर्स किया है। तरुण, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर सीनियर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।