Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़this week 10 companies ipo going to open this week check details here

10 कंपनियों के IPO खुल रहे हैं इस हफ्ते, दांव लगाने का बड़ा मौका

  • IPO Updates: प्राइमरी मार्केट में इस हफ्ते 10 कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इसमें कई अधिकतर एसएमई कंपनियां हैं। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के विषय में -

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Sep 2024 03:45 AM
share Share
पर्सनल लोन

IPO News: प्राइमरी मार्केट इस समय गुलजार है। शेयर बाजार में कई कंपनियों के आईपीओ इस हफ्ते खुल रहे हैं। अगर आपने अभी तक किसी भी आईपीओ पर दांव नहीं लगाया है या लगाने पर अलॉटमेंट नहीं हुआ तो आपको कई मौके मिलने जा रहा है। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में-

1- WOL3D NSE SME

कंपनी के आईपीओ का साइज 25.56 करोड़ रुपये का है। इस इश्यू के जरिए कंपनी 14.52 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। आईपीओ 23 से 25 सितंबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 142 रुपये से 150 रुपये प्रति शेयर तय किया है। बता दें, जीएमपी 65 रुपये है।

2- Manba Finance IPO

मेन बोर्ड का यह आईपीओ 23 सितंबर से खुल जाएगा। कंपनी के आईपीओ पर 25 सितंबर तक दांव लगाना रहेगा। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 114 रुपये से 120 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ का साइज 150.84 करोड़ रुपये का है। बता दें, जीएपमी 60 रुपये है।

3- Rappid Valves (India) NSE SME

इस आईपीओ का साइज 30.41 करोड़ रुपये का है। कंपनी का 23 सितंबर से 25 सितबंर तक खुला रहेगा। आईपीओ के लिए घोषित प्राइस बैंड 210 रुपये से 222 रुपये प्रति शेयर तय है। बता दें, कंपनी ने 600 शेयरों का एक लॉट बनाया है।

4- Unilex Colours and Chemicals NSE SME

आईपीओ 25 सितंबर से 27 सितंबर तक खुला रहेगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 82 रुपये से 87 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 1600 शेयरों का एक लॉट बनाया है।

5- Thinking Hats Entertainment Solutions NSE SME

कंपनी के आईपीओ का साइज 15.09 करोड़ रुपये का है। आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित है। निवेशकों के पास 25 सितंबर से 27 सितंबर तक दांव लगाने का मौका रहेगा। बता दें, आईपीओ के लिए कंपनी ने 42 रुपये से 44 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है।

6- TechEra Engineering NSE SME

आईपीओ 25 सितंबर को खुल जाएगा। निवेशकों के पास 27 सितंबर तक दांव लगाने का मौका रहेगा। आईपीओ के लिए कंपनी ने 75 रुपये से 82 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। इस आईपीओ का जीएमपी 10 रुपये है।

7- KRN Heat Exchanger IPO

कंपनी के आईपीओ का साइज 341.95 करोड़ रुपये का है। आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित रहेगा। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 209 रुपये से 220 रुपये तय किया गया है। ग्रे मार्केट में आईपीओ आज 223 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है।

8- Divyadhan Recycling Industries NSE SME

26 सितंबर से 30 सितंबर तक आईपीओ खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 60 रुपये से 64 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इस आईपीओ के लिए 2000 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है।

9- Forge Auto International

इस आईपीओ का साइज 31.10 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 28.80 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 सितंबर को खुलेगा। बता दें, कंपनी ने प्राइस बैंड 102 रुपये से 108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

10- Sahasra Electronics Solutions NSE SME

आईपीओ का प्राइस बैंड 65 रुपये है। दांव लगाने के लिए आईपीओ 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक खुला रहेगा। बता दें, आईपीओ का साइज 27.63 करोड़ रुपये का है। 

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें