Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़this stock gave more than rs 8000 profit per share in 2024 at record high today

इस स्टॉक ने 2024 में हर शेयर पर ₹8000 से अधिक मुनाफा दिया, आज रिकॉर्ड हाई पर

  • OFSS Share Price: आज ओरेकल फाइनेंशियल सर्विस सॉफ्टवेयर लिमिटेड के शेयर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। इस साल यह शेयर करीब तीन गुना रिटर्न दे चुका है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 04:35 AM
share Share
पर्सनल लोन

OFSS Share Price: आज ओरेकल फाइनेंशियल सर्विस सॉफ्टवेयर लिमिटेड के शेयर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। इस साल यह शेयर करीब तीन गुना रिटर्न दे चुका है। आज यह सुबह 9:50 बजे 12,606.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इस साल यह हर शेयर पर करीब 8200 रुपये से अधिक का मुनाफा दे चुका है।

आज ओरेकल के शेयर 12250 रुपये पर खुले देखते ही देखते 12619 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। पिछले 5 सत्रों में इसने 11 फीसद से अधकिक उछाल दर्ज की है। जबकि, पिछले एक महीने में 15 पर्सेंट की बढ़त हासिल की है। अगर पिछले छह महीने के इसके प्रदर्शन की बात करें तो यह मल्टीबैगर स्टॉक 46 पर्सेंट अधिक रिटर्न दे चुका है। एक साल में इसने करीब 195 पर्सेंट की उड़ान भरी है। इसका 52 हफ्ते का लो 3868.80 रुपये है।

बर्नस्टीन ने क्लाउड सेक्टर में पूंजी लगाने की चाह रखने वालों के लिए ऑरेकल को "टॉप इन्वेस्टमेंट आइडिया" के रूप में पहचाना है। फर्म कंपनी के भविष्य के बारे में आशावादी हैं। फर्म ने ऑरेकल के स्टॉक को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।

ये भी पढ़े:इस आईटी कंपनी के कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, इस साल बेहतर होगा इंक्रीमेंट

विदेशी निवेशकों ने घटाई हिस्सेदारी

30 जून को समाप्त तिमाही तक इस कंपनी में प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग्स मार्च तिमाही के 72.75 पर्सेंट की तुलना में घटकर 72.71 पर्सेंट रह गई है। विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी भी 6.13 पर्सेंट से घटकर 5.10 पर्सेंट रह गई है। हालांकि, ओरेकल पर घरेलू संस्थागत निवेशक फिदा हैं। उनकी शेयर होल्डिंग 6.86 पर्सेंट से उछलकर 8.09 पर्सेंट हो गई है। इनमें अच्छी खासी भागीदारी म्युचुअल फंडों की है। मार्च तिमाही में इनकी हिस्सेदारी 6.07 फीसद थी जो जून तिमाही में बढ़कर 7.16 पर्सेंट हो गई है। अन्य के पास 14.10 पर्सेंट शेयर होल्डिंग है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें