महाराष्ट्र मेट्रो से मिला ऑर्डर तो इस रेलवे स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार
- RVNL Share Price: शेयरों में यह उछाल कंपनी को महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से 270 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनने के बाद आई है।
RVNL Share Price: रेलवे स्टॉक्स में आज तेजी है। रेल विकास निगम यानी आरवीएनएल समेत इंडियन रेलवे फाइनेंस कार्पोरेशन, इरकॉन इंटरनेशनल में तेजी है। गिरावट भरे बाजार में आरवीएनएल में शुरुआती कारोबार में 3 फीसद से अधिक तेजी देखने को मिली। आरवीएनल सुबह 489.05 रुपये पर खुलकर दिन के हाई 514.65 रुपये पर पहुंच गया। सुबह पौने 11 बजे के करीब यह 3.90 पर्सेंट ऊपर 498.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का हाई 647 रुपये और लो 142.15 रुपये है।
मनीकंट्रोल के मुताबिक रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में यह उछाल कंपनी को महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से 270 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनने के बाद आई है। इस प्रोजेक्ट में 10 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों का निर्माण शामिल है और इसे कांट्रैक्ट मिलने की तारीख से 30 महीने के भीतर पूरा किया जाना है।
इस प्रोजेक्ट में रीच 3ए में हिंगना माउंट व्यू, राजीव नगर, वानाडोंगरी, एपीएमसी, रायपुर हिंगना बस स्टेशन और हिंगना जैसे सात एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों का निर्माण शामिल है। रीच 4ए में पारडी, कापसी खुर्द और ट्रांसपोर्ट नगर में तीन एलिवेटेड स्टेशन भी बनाए जाएंगे।
शेयर प्राइस हिस्ट्री
5 दिन में यह स्टॉक करीब 6 फीसद चढ़ चुका है। जबकि, पिछले एक महीने में इसने 5.57 पर्सेंट का नुकसान करा चुका है। छह महीने में यह करीब 92 पर्सेंट से अधिक उछल चुका है। जबकि, इस साल इसने 175.38 पर्सेंट का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। एक साल में यह 193 पर्सेंट से अधिक उछल चुका है। जबकि, पिछले 5 साल में 2005 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुका है।
इस महीने की शुरुआत में आरवीएनएल जरापाड़ा और तालचेर रोड के बीच तीसरी और चौथी लाइन और अंगुल-बलराम के बीच एक नई लाइन के निर्माण के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बन गई, जो एमसीआरएल इंटरनल कॉरिडोर फेज-1 दोहरीकरण परियोजना का हिस्सा है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।