इस एक खबर ने मचाई गुजरात की कंपनी के शेयरों में हलचल, 9 पर्सेंट की उछाल
- न्यू अरेंजमेंट के ऐलान के बाद सोमवार को सुबह के कारोबार में गुजरात गैस के शेयर की कीमत 9% से अधिक बढ़ गई।
न्यू अरेंजमेंट के ऐलान के बाद सोमवार को सुबह के कारोबार में गुजरात गैस के शेयर की कीमत 9% से अधिक बढ़ गई। अनलिस्टेड गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (GSPC) और लिस्टेड संस्थाएं गुजरात गैस (GGL), गुजरात स्टेट पेट्रोनेट (GSPL) ने मिलकर एक अरेंजमेंट प्लाान की घोषणा की है । इसके तहत GSPC और GSPL गुजरात गैस में मर्ज करके GSPL ट्रांसमिशन लिमिटेड (GTL) नामक एक नई कंपनी बनाएंगे। इसे बाद में डिमर्ज करके सूचीबद्ध किया जाएगा।
क्या है प्लान
कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर की व्यवस्था और सरलीकरण की योजना का उद्देश्य ग्रुप को एनर्जी वैल्यू चेन में कंसॉलिडेटेड बिजनेस प्रजेंस के साथ एक बड़े समूह में बदलना है। गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड , गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड और गुजरात गैस लिमिटेड के निदेशक मंडल ने अपनी बोर्ड बैठक में ग्रुप की संस्थाओं के बीच पुनर्गठन योजना को मंजूरी दे दी है। योजना के अंतर्गत गुजरात गैस के साथ जीएसपीसी का मर्जर जीएसपीसी में शेयरधारकों द्वारा होल्ड प्रत्येक 1/- रुपये के प्रत्येक 305 के लिए गुजरात गैस के 2/- रुपए प्रत्येक के 10 (दस) फुली पेड इक्विटी शेयर जारी करने के साथ होगा।
जीएसपीएल का गुजरात गैस के साथ मर्जर जीएसपीएल में शेयरधारकों द्वारा होल्ड प्रत्येक 10/- रुपये (केवल दस रुपये) के प्रत्येक 13 फुली पेड इक्विटी शेयरों के लिए गुजरात गैस के 2/- रुपये के 10 फुली पेड इक्विटी शेयरों के साथ होगा। इसके बाद गुजरात गैस से गैस ट्रांसमिशन कारोबार का नई निगमित इकाई जीएसपीएल ट्रांसमिशन लिमिटेड में विलय होगा।
न्यू अरेंजमेंट के ऐलान के बाद सोमवार को सुबह के कारोबार में गुजरात गैस के शेयर की कीमत 9% से अधिक बढ़ गई। अनलिस्टेड गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (GSPC) और लिस्टेड संस्थाएं गुजरात गैस (GGL), गुजरात स्टेट पेट्रोनेट (GSPL) ने मिलकर एक अरेंजमेंट प्लाान की घोषणा की है । इसके तहत GSPC और GSPL गुजरात गैस में मर्ज करके GSPL ट्रांसमिशन लिमिटेड (GTL) नामक एक नई कंपनी बनाएंगे। इसे बाद में डिमर्ज करके सूचीबद्ध किया जाएगा।
क्या है प्लान
कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर की व्यवस्था और सरलीकरण की योजना का उद्देश्य ग्रुप को एनर्जी वैल्यू चेन में कंसॉलिडेटेड बिजनेस प्रजेंस के साथ एक बड़े समूह में बदलना है। गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड , गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड और गुजरात गैस लिमिटेड के निदेशक मंडल ने अपनी बोर्ड बैठक में ग्रुप की संस्थाओं के बीच पुनर्गठन योजना को मंजूरी दे दी है। योजना के अंतर्गत गुजरात गैस के साथ जीएसपीसी का मर्जर जीएसपीसी में शेयरधारकों द्वारा होल्ड प्रत्येक 1/- रुपये के प्रत्येक 305 के लिए गुजरात गैस के 2/- रुपए प्रत्येक के 10 (दस) फुली पेड इक्विटी शेयर जारी करने के साथ होगा।
जीएसपीएल का गुजरात गैस के साथ मर्जर जीएसपीएल में शेयरधारकों द्वारा होल्ड प्रत्येक 10/- रुपये (केवल दस रुपये) के प्रत्येक 13 फुली पेड इक्विटी शेयरों के लिए गुजरात गैस के 2/- रुपये के 10 फुली पेड इक्विटी शेयरों के साथ होगा। इसके बाद गुजरात गैस से गैस ट्रांसमिशन कारोबार का नई निगमित इकाई जीएसपीएल ट्रांसमिशन लिमिटेड में विलय होगा।
|#+|
इस नए अपडेट पर क्या कह रहे एक्सपर्ट्स
एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग के एनॉलिस्ट इस व्यवस्था को वैल्यू एक्रेटिव मानते हैं। एंटीक विश्लेषकों के अनुसार, मर्जर का उद्देश्य मुख्य रूप से थोड़ा जटिल होल्डिंग स्ट्रक्चर को हल करना है। मुख्य रूप से गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड द्वारा वर्तमान में आयोजित गुजरात गैस शेयरों के मूल्य को अनलॉक करना है। उनका मानना है कि गुजरात गैस के लिए पहले दिन से ही विलय का मूल्य बढ़ गया है। इसके अलावा जीएसपीसी द्वारा गुजरात गैस से वसूले जा रहे 2 रुपये प्रति मानक घन मीटर ट्रेडिंग मार्जिन का मूल्यांकन अब सिटी गैस वितरण कारोबार के उच्च गुणक पर किया जाएगा। इसके अलावा जीएसपीसी और जीएसपीएल के व्यवसाय दोनों का आंतरिक मूल्य सौंपा जा रहा है। एंटीक ने गुजरात गैस पर 726 रुपये के टार्गेट के साथ Buy रेटिंग दी है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के विश्लेषकों का मानना है कि प्रस्तावित शेयर अदला-बदली के मामले में गुजरात गैस में 5 फीसदी की तेजी दिख रही है। पहले वे 633 रुपये प्रति शेयर पर का अनुमान लगा रहे हैं, जो क्यूरेंट मार्केट मूल्य पर 4.7% ऊपर की ओर इशारा करता है। प्रति शेयर आय 28.7 रुपये होने का अनुमान है, जो उनके FY25 EPS अनुमान के मुकाबले 39% अधिक है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।