Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़this news boosted SpiceJet s shares flights started today

स्पाइसजेट के शेयरों में इस खबर ने फूंकी जान, आज भरने लगे उड़ान

  • Spicejet Share Price: शुरुआती कारोबार में ही स्पाइसजेट के शेयर की कीमत 5% से अधिक बढ़ गई। स्पाइसजेट के शेयर की कीमत में तेजी कंपनी द्वारा कार्लाइल एविएशन के साथ ऋण पुनर्गठन समझौते और निपटान के ऐलान के बाद देखने को मिली।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 05:02 AM
share Share
पर्सनल लोन

Spicejet Share Price: शुक्रवार को शेयर मार्केट के बंद होने के बाद स्पाइसजेट ने एक बड़ा ऐलान किया। इसका असर आज उसके शेयरों पर देखने को मिल रहा है। सोमवार यानी आज शुरुआती कारोबार में ही स्पाइसजेट के शेयर की कीमत 5% से अधिक बढ़ गई। स्पाइसजेट के शेयर की कीमत में तेजी कंपनी द्वारा कार्लाइल एविएशन के साथ ऋण पुनर्गठन समझौते और निपटान के ऐलान के बाद देखने को मिली।

स्पाइसजेट का शेयर सोमवार को बीएसई पर 63.65 रुपये पर खुला, जो पिछले दिनों के बंद भाव 61.46 रुपये की तुलना में 3.56% अधिक है। इसके बाद स्पाइसजेट के शेयर की कीमत 5% से अधिक बढ़कर 64.86 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गई, जो 5% से अधिक है। स्पाइसजेट शेयर की कीमत पिछले एक साल में लगभग 58 % से अधिक चढ़ी है। स्पाइसजेट द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कंपनी और कार्लाइल एविएशन मैनेजमेंट लिमिटेड ने स्पाइसजेट के कुछ विमान पट्टे दायित्वों के पुनर्गठन के लिए एक टर्म शीट में एंट्री की है, जो कुल मिलाकर 137.68 मिलियन डॉलर (30 जून, 2024 तक) है।

पिछले कई महीनों से स्पाइसजेट आर्थिक संकट से जूझ रहा है। पिछले कुछ समय से स्पाइसजेट के प्रमोटर अजय सिंह लगभग 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बड़ी हिस्सेदारी बेचने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि एयरलाइन ने पहले 64 निवेशकों के समूह से लगभग 2,250 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की थी, लेकिन यह केवल 1,060 करोड़ रुपये ही जुटा सकी। इसकी वजह प्राथमिक निवेशकों में से एक का पीछे हटना था।

डीजीसीए ने स्पाइसजेट पर निगरानी बढ़ाई

बता दें नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइसजेट पर अपनी निगरानी बढ़ा दी है। इसका मकसद एयरलाइन के संचालन की सुरक्षा और विश्वसनीयता सुनिश्चित करना है। इस बीच, दुबई एयरपोर्ट पर बकाया भुगतान संबंधी कारणों से स्‍पाइसजेट की फ्लाइट पर रोक लगा दी गई है। पिछले दिनों डीजीसीए ने एक विज्ञप्ति में कहा, "पिछले रिकॉर्ड और अगस्त 2024 में किए गए विशेष ऑडिट के मद्देनजर स्पाइसजेट को एक बार फिर तत्काल प्रभाव से निगरानी के दायरे में रखा गया है।" 

नेट प्रॉफिट में 20% की गिरावट

स्पाइसजेट को जून 2024 को समाप्त पहली तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 20% की गिरावट के साथ 158 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 198 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन अवधि में ऑपरेशन से राजस्व पिछले वर्ष की समान अवधि के 2,003 करोड़ रुपये के मुकाबले साल-दर-साल आधार पर 15 फीसद घटकर 1,708 करोड़ रुपये रह गया।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें